उत्तर प्रदेशभारत

कॉलर पकड़ा, घसीटते हुए लाए और दे दनादन पीटा… लखनऊ के अस्पताल में बवाल, डॉक्टर का कर दिया ऐसा हाल, Video | Lucknow Ruckus in ignis hospital doctor assaulted by patient relatives cctv video viral stwtg

कॉलर पकड़ा, घसीटते हुए लाए और दे दनादन पीटा... लखनऊ के अस्पताल में बवाल, डॉक्टर का कर दिया ऐसा हाल, Video

पिटाई का वीडियो वायरल.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इग्निस हॉस्पिटल के डॉक्टर रवि देव से मारपीट का मामला सामने आया है. डॉक्टर रवि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के पूर्व प्रोफेसर रहे हैं. गोमतीनगर स्थित इग्निस हॉस्पिटल में उपचार के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने फिर डॉक्टर रवि देव के साथ मारपीट की. पूर्व प्रोफेसर से हुई इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.

वीडियो में लोग डॉक्टर की पिटाई करते दिखे. वायरल वीडियो में छह से सात आरोपी नजर आ रहे हैं, जो केजीएमयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ. रवि देव को बेरहमी से पीट रहे हैं. आरोपी उन पर कुर्सियां पटक रहे हैं. लात घूंसे बरसा रहे हैं. बतया गया कि आरोपियों ने डॉक्टर से पहले हॉस्पिटल के स्टाफ को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था.

ऐसे शुरू हुई बहस

जानकारी के मुताबिक, यहां एक मरीज का इलाज इग्निस हॉस्पिटल में चल रहा था. बुधवार सुबह डॉ. रवि देव मरीज को देख रहे थे. तभी तीमारदारों की डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ बहस शुरू हो गई. इसी बीच एक तीमारदार ने स्टाफ पर हाथ उठा दिया. देखते ही देखते ही मारपीट होने लगी. हंगामा बढ़ा तो स्टाफ भाग खड़ा हुआ. मरीज के परिजन, डॉक्टर रवि देव के कैबिन में घुसे. उनकी कॉलर पकड़ी और कमरे से खींचकर वेटिंग हॉल में ले आए. फिर यहां उन्हें पीटने लगे. डॉक्टर पर कुर्सियां तक उठाकर फेंकी गईं.

सीसीटीवी फुटेज वायरल

बताया जा रहा है कि मरीज की इलाज के दौरान मौत हो चुकी थी. बावजूद इसके डॉक्टर उस मरीज का इलाज करने का दावा कर रहे थे. तीमारदारों के पूछने पर डॉक्टर नाराज हो गए और जाने को कह दिया. इससे तीमारदार भड़क गए. फिर देखते ही देखते अस्पताल में मारपीट शुरू हो गई. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया, जो कि वायरल हुआ है. हॉस्पिटल की तरफ से गोमतीनगर विस्तार थाने में तहरीरी दी गई है. पुलिस थोड़ी देर में मामला दर्ज करेगी और मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button