Malaika Arora Black And White Skirt Top Look Actress Celebrated Christmas 2022 With Kids

Malaika Arora Christmas 2022 Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फैशन दीवा मलाइका अरोड़ा रोजाना अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर अपने ग्लैमरस लुक्स के चलते मलाइका इस उम्र में भी इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने बेहद अनूठे अंदाज में क्रिसमस 2022 (Christmas 2022) सेलिब्रेट किया. मलाइका अपने बेटे अरहान खान के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करने पहुंची हैं, जहां उनके बिंदास लुक को देख हर कोई अंदाज दंग रह गया.
सोशल मीडिया पर छा गईं मलाइका अरोड़ा
सोशल मीडिया पर मलाइका का ये क्रिसमस लुक काफी चर्चा में हैं. बेटे अरहान खान, बहन मलाइका अरोड़ा और अपने पेट (डॉगी) के साथ मलाइका को मुंबई में स्पॉट किया गया. ब्लैक एंड व्हाइट में मलाइका कमाल की खूबसूरत लग रही थीं. आंखों पर काला चश्मा चढ़ाए और पैट डॉग के साथ स्टाइलिश अंदाज में कार से उतरती एक्ट्रेस के इस अंदाज पर हर कोई फिदा हो गया.
स्कर्ट-टॉप में बहुत हॉट लगीं मलाइका
मलाइका अरोड़ा ने क्रिसमस सेलिब्रेशन में शतरंज फॉर्मेट की ड्रेस पहनी थीं. साथ में मलाइका ने ब्लैक हाई हील्स और ब्लैक हैंडबैग से इस लुक को कंप्लीट किया था. रेड लिपस्टिक से मलाइका ने अपने इस लुक को और बोल्ड टच दे दिया. एक्ट्रेस ने पैपराजी को जमकर पोज दिए. एक्ट्रेस का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
अमृता अरोड़ा और बेटे अरहान संग किया एंजॉय
मलाइका अरोड़ा का बेटा अरहान खान भी इस दौरान अपनी मां के साथ नजर आया, साथ में उनकी बहन अमृता अरोड़ा भी क्रिसमस पर पार्टी करने पहुंची थीं. इस बार अमृता अरोड़ा भी बहन मलाइका को कड़ी टक्कर देती दिखीं. पैपराजी को अमृता अरोड़ा ने भी खूब पोज दिए. अमृता अरोड़ा ने ब्लू कलर का एक शॉर्ट ड्रेस पहना था और बोल्ड मेकअप में कमाल लग रही थीं.
इन दिनों मलाइका अरोड़ा अपने चैट शो ‘मूविंग इन विद’ मलाइका को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस शो में मलाइका की पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को दिखाया जा रहा है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मलाइका के फैंस इसका आनंद उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Mission Majnu: रश्मिका मंदाना के प्यार में ‘मजनूं’ हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा, प्रमोशन इवेंट में दिखी गजब बॉन्डिंग