लाइफस्टाइल

अपनी कजरारी आंखों को इस तरह रखें सेफ, ट्राई करें ये 5 ऑर्गेनिक काजल, मेकअप रहेगा वॉटरप्रूफ

Best Organic Kajals : कजरारी आंखों की खूबसूरती का हर कोई दीवाना होता है. काजल आंखों को खूबसूरत बनाता है और आपको परफेक्ट लुक देता है.  आजकल मार्केट में कई तरह के काजल उपलब्ध हैं. इनमें केमिकल पाए जाते हैं. जो आंखों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. ऐसे में आंखों की हिफाजत के लिए ऑर्गेनिक काजल (Organic Kajals) का इस्तेमाल करना बेहतर माना जाता है. इससे आंखें सेफ रहती हैं. आइए जानते हैं ऑर्गेनिक काजल आंखों के लिए कितना फायदेमंद होते हैं और कौन से काजल बेस्ट हैं.

आंखों को सेफ रखते हैं ऑर्गेनिक काजल 

ऑर्गेनिक काजल अक्सर नेचुरल इंग्रेडिएंट्स जैसे- बादाम ऑयल, केस्टर ऑयल या शीया बटर से बनाए जाते हैं. जो हमारी आंखों की नाजुक त्वचा को मॉइस्चराइज करने का काम करते  हैं. आर्गेनिक काजल की एक और खासियत यह होती है कि ये लंबे समय तक चलते हैं और वाटरप्रूफ भी होते हैं. यहां ऑर्गेनिक काजल के कुछ बेस्ट ऑप्शन हैं, जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकती हैं…

Soul Tree Ayurvedic Kajal

घी, आलमंड ऑयल और नेचुरल पिगमेंट्स से तैयार यह काजल उनके लिए बेस्ट है, जिनकी स्किन सेंसिटिव है. ऐसे में आपके लिए इस काजल का इस्तेमाल काफी बेहतर हो सकता है.

Plum Nature Studio All Day Wear Kohl Kajal

इस काजल को इस तरह से बनाया गया है कि यह स्मूथ के साथ पिग्मेंटेड भी है. यह स्मजप्रूफ होने के साथ वाटरप्रूफ और लंबे समय आंखों में टिका रहने वाला काजल है. इसमें विटामिन ई का इस्तेमाल किया गया है, जो आंखों के लिए फायदेमंद होता है. नेचुरल और वीगन जैसे जोजोबा ऑयल, मकदमिया ऑयल और शिया बटर से इसे तैयार किया गया है.

Forest Essentials Natural Eye Kohl 

इस काजल को बनाने में घी और बादाम के तेल जैसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल हुआ है. इसे लगाने से आंखें सॉफ्ट होती हैं. सेंसेटिव स्किन है तो ये काजल बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. 

Kama Ayurveda Natural Kajal

इस आर्गेनिक काजल को भी नेचुरल इंग्रेडिएंट्स घी, कपूर और बादाम के तेल से तैयार किया गया है. यह लंबे समय तक आंखों में टिका रहता है और स्मजप्रूफ भी है. अगर आप दिनभर के लिए कहीं जा रही हैं तो इस काजल को लगा सकती हैं.

Biotique Bio Kaajal

बादाम के तेल, कैस्टर तैल और कपूर से बने इस काजल का रंग काफी अच्छा होता है. इसे एक बार लगाने के बाद घंटो तक आंखों में पाया जाता है. इसे लगाने से न साइड इफेक्ट होते हैं और ना ही आंखें खराब होती हैं. 

 

यह भी पढ़ें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button