Teachers day 2024 unique and special gifts ideas


कॉफी मग: अपने टीचर को इस बार प्यारे प्यारे प्रिंट वाले कॉफी मग दीजिए. इन कॉफी मग पर प्यारे कोट्स हो या फिर आपके साथ उनकी फोटोज. वो जब भी इन कप में कॉफी पिएंगे तो आपको याद जरूर करेंगे

वैसे तो हर टीचर को पढ़ना और पढ़ाना पसंद होता है. तो आप अपने शिक्षक को उनके पसंदीदा राइटर की कोई बुक गिफ्ट में दे सकते हैं. यह गिफ्ट उन्हें खास फीस कराएगी और उनका यह दिन बन जाएगा.

टीचर्स-डे को स्पेशल बनाना है तो आप टीचर के साथ की फोटो कलेक्शन को कोलाज बनवाकर दे सकते हैं. आप चाहें तो इसे फ्रेम भी करवा सकते हैं या इसकी बजाय एलबम भी तैयार कर सकते हैं. जिसमें अलग-अलग इवेंट्स में आपके टीचर, क्लास और स्टूडेंट्स की यादगार फोटोज रहें.

टीचर्स को पेन देने का बहुत अच्छा आईडिया हो सकता है. शिक्षक हैं, तो पेन से उनका नाता होना लाजमी है। आप अपने टीचर को कोई पेन स्टैंड गिफ्ट कर सकते हैं. इस पेन स्टैंड में शिक्षक अपने सारे पेन कलेक्शन को संजोकर रखेंगे। साथ ही ये खास तोहफा उनके काम का भी होगा और हमेशा आपकी याद भी दिलाएगा।.

इनडोर प्लांट्स: आपको अगर हरियाली से प्यार है और आपके टीचर भी प्रकृति प्रेमी हैं तो आप उनको बैंबू प्लांट या अन्य तरह के सुंदर सुंदर इनडोर प्लांट गिफ्ट में दे सकते हैं. ये हवा भी साफ करते हैं और हरियाली भी बनाए रखते हैं.

स्मार्ट वॉच : आप अपने टीचर को स्मार्ट वॉच भी दे सकते हैं. ये काफी यूजफुल होती हैं. इनसे आपके टीचर समय के साथ भी चलेंगे और उनका शैड्यूल भी सही रहेगा.
Published at : 05 Sep 2024 06:53 AM (IST)