टेक्नोलॉजी

VI Secretly Launched 181 Rupee Prepaid Plan Users Get 30gb Data Check Details

VI Prepaid Plan: हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि वोडाफोन आइडिया फंडिंग के चलते अपना 5G नेटवर्क लॉन्च नहीं कर पा रही है. इस वजह से कंपनी को टफ कंपटीशन जियो और एयरटेल से मिल रहा है. Vodafone-idea का यूजर बेस पिछले कुछ सालों में लगातार घटा है. रिलायंस जियो और एयरटेल ने पिछले साल 5G नेटवर्क लॉन्च कर दिया था और अब तक कई शहरों में कंपनी का नेटवर्क उपलब्ध हो चुका है. इस बीच ग्राहकों पर पकड़ बनाए रखने के लिए VI ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. कंपनी ने 181 रुपये का डेटा वाउचर प्लान रोल आउट किया है जिसमें ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है और 1GB डेटा हर दिन कंपनी देती है.

ये एक डाटा वाउचर प्लान है. इसमें आपको वॉइस कॉल और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है. ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा है जिनका डेटा कंजप्शन ज्यादा होता है और वे अपने लिए सेकेंडरी प्लान कम कीमत में ढूंढ रहे हैं.

रिलायंस जियो का एक महीने वाला प्लान

रिलायंस जियो 149, 179 और 209 रुपये के प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1GB डाटा अलग-अलग वैलिडिटी के साथ ऑफर करता है. 149 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 20 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. 179 रुपये के प्लान में 24 दिन और 209 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी ग्राहकों को मिलती है. ये प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉल और डेली 100 s.m.s. के साथ आते हैं.

एयरटेल का सस्ता प्रीपेड मंथली प्लान

भारतीय एयरटेल का सबसे सस्ता प्रीपेड मंथली प्लान 209 रुपये का है जिसमें ग्राहकों को 21 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस का लाभ मिलता है. 239 रुपये के प्लान में 24 दिनों की वैलिडिटी और 265 के प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इन प्लान में भी हर दिन 1GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस का लाभ मिलता है.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: ये यही 25 हजार में आने वाले टॉप स्मार्टफोन की लिस्ट, अप्रैल में खरीदने के लिए हैं बेस्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button