अयोध्या में स्थायी सुरक्षा समिति की बैठक आज, सिक्योरिटी को लेकर बनेगा नया मास्टर प्लान | Ayodhya Permanent Security Committee meeting will be held today in Ram Janmabhoomi premises


अयोध्या में बन रहा राम मंदिर
अयोध्या में आज यानी मंगलवार को स्थायी सुरक्षा समिति की बैठक होने वाली है. यह बैठक राम जन्मभूमि परिसर में सुबह 10 बजे होगी. इस बैठक में प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर और अयोध्या की सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या की सुरक्षा का पूरा खाका ही बदला जा रहा है. आमतौर पर यह बैठक हर तीन महीने पर होती है.
स्थायी समिति बैठक की अध्यक्षता एडीजी सुरक्षा करेंगे और इसमें एडीजी जोन समेत पुलिस के कई सीनियर अधिकारी भी मौजूद होंगे. बताया जा रहा है कि आईजी, एसएसपी, पीएसी, सीआरपीएफ सहित खुफिया विभाग के के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल होंगे और सुरक्षा को लेकर मास्टर प्लान बनाया जाएगा.
कार्तिक पूर्णिमा की रही धूम
सोमवार, 27 नवंबर को अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा की धूम रही. सरयू नदी में स्नान करने के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े थे. नदी में पवित्र स्नान देर शाम तक चला. इस दौरान सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किए गए थे.
बता दें कि आगामी 22 जनवरी को रामलला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा होना है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. कार्यक्रम का आयोजन दिन में साढ़े 12 बजे के करीब आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर अयोध्या में पिछले कई हफ्ते से जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं.
प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों जुटा है ट्रस्ट
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीजों पर बारीकी से ध्यान रखा जा रहा है. यहां तक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ खुद समय-समय पर अयोध्या का दौरा कर तैयारियों का जायजा लेते रहते हैं.
यह भी पढ़ें- अयोध्या: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचेंगे PM मोदी, बोले- ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा