टेक्नोलॉजी

Intresting Facts About Mobile Phones That One Should Know

Intresting facts About Mobile phone: स्मार्टफोन आज हम सभी की जरूरत बन गया है. न जाने दिन भर में कितनी बार लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. स्मार्टफोन के जरिए आज हर काम-काज करना आसान हो गया है. महज एक क्लिक में हम स्मार्टफोन और इंटरनेट के जरिए दुनिया जहान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको मोबाइल फोन से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताने वाले हैं जो आपको शायद ही पता होंगी या कभी आपने इन्हें कहीं एक साथ पढ़ा हो. 

फोन से जुड़ी कुछ रोचक बातें

-दुनिया का पहला फोन अमेरिका के एक शख्स ने 1983 में करीब 2,68,000 रुपये में खरीदा था. 
– पहले कीपैड फोन लोकप्रिय थे. आप सभी के परिवार में किसी न किसी ने नोकिया 1100 कीपैड फोन का इस्तेमाल जरूर किया होगा. दरअसल, इतिहास में ये सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रॉनिक गैजेट है. अब तक 25 करोड़ से ज्यादा नोकिया 1100 (Nokia 1100) कीपैड फोन बिक चुके हैं.
– दुनिया भर में बिकने वाले स्मार्टफोन्स में से बेहद कम ही मोबाइल फोन वाटरप्रूफ होते हैं लेकिन जापान में बनाए जाने वाले लगभग 90 फीसदी फोन वाटरप्रूफ होते हैं.
– आप अपने मोबाइल फोन को पेशाब से भी चार्ज कर सकते हैं. इसके लिए वैज्ञानिकों ने एक तरकीब ढूंढी है.
– दुनिया भर में पहली मोबाइल कॉल 1973 में अमेरिकी इंजीनियर मार्टिन कूपर ने की थी.
-दुनिया का पहला टचस्क्रीन फोन सिमॉन था जिसे 1993 में बेलसाउथ सेलुलर ने बनाया था और इसका डिजाइन आईबीएम ने तैयार किया था.
-जिस स्मार्टफोन का इस्तेमाल आप, हम या बाकी दुनिया करती है उसमें से करीब 70% स्मार्टफोन चीन में बने हुए होते हैं.
-दुनिया की लगभग 80% आबादी के पास अपना फोन है और इसमें से 90 फीसदी युवा 24 घंटे फोन को अपने पास रखते हैं.

ये जानकर उड़ जाएंगे होश 

-कई स्टडीज ये बात कहती है कि मोबाइल फोन के स्क्रीन पर टॉयलेट सीट के मुकाबले 20 से 30% ज्यादा बैक्टीरिया पाए जाते हैं.
-फिनलैंड में मोबाइल फोन को फेंकना एक गेम है जिसकी शुरुआत 2000 में हुई थी. Dries Feremans ने 110 मीटर दूर मोबाइल फोन फेंककर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी जगह बनाई है.
-करीब 50% लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल गेम और 30% लोग सोशल नेटवर्किंग के लिए करते हैं.
-सामान्य तौर पर एक महीने का मोबाइल बिल 2 से 3,000 रुपये तक आ सकता है लेकिन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे बड़ा मोबाइल बिल करीब 34,57,000 रुपये का दर्ज है. ये बिल फ्लोरिडा की महिला सेलिना आरोंस नाम आया था.

यह भी पढ़ें: पेशाब से चार्ज कर सकते हैं अपना स्मार्टफोन, ये है तरीका

live reels News Reels

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button