आजम खान की वजह से ही पहले टिकट मिला था और अब कट गया, हिसाब बराबर: एस टी हसन | st hasan reacts on moradabad lok sabha ticket change

मुरादाबाद और रामपुर लोकसभा सीट लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. मुरादाबाद सीट से सपा ने पहले एस टी हसन को उम्मीदवार बनाया था फिर उनका टिकट काट रुची वीरा को सिंबल दे दिया गया. अब इसपर एस टी हसन की भी प्रतिक्रिया आ गई है. एस टी हसन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अखिलेश यादव ने मेरे ऊपर भरोसा किया था और पार्टी कार्यालय पर मुझे यह कहा गया था जल्द से जल्द नॉमिनेशन कर लीजिए. लेकिन फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऊपर ऐसा दबाव आया है वह मना नहीं कर सके, जिसकी वजह से दूसरे प्रत्याशी को मुरादाबाद में उतार दिया गया.”
अखिलेश यादव किसके दबाव में आ गए? अखिलेश यादव और आजम खान को लेकर जब एस टी हसन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा अखिलेश किसी से कमजोर नहीं हैं. लेकिन अपने संस्कारों की वजह से अखिलेश यादव अपना नुकसान उठा लेते हैं और लोगों की बातों में आ जाते हैं. आजम खान समाजवादी पार्टी के फाउंडर मेंबर हैं. अखिलेश यादव का बचपन उनके सामने काटा है. कुछ दबाव ऐसे आए हैं कि उनको टिकट बदलना पड़ा.
“आजम खान ने ही दिलवाया था टिकट”
आजम खान और टिकट कटने के सवाल पर एस टी हसन ने कहा, “आजम खान देश के बड़े नेता हैं, ये पूरा देश जानता है. आजम खान को गलत तरीके से फंसाया गया है, आजम खान कोई भी गलत काम नहीं कर सकते. जिस तरीके की खबरें आ रही हैं आजम खान की वजह से मेरा टिकट कट गया तो आजम खान ने ही मुझे 2019 के चुनाव में टिकट दिलवाया था मैं आजम खान का एहसानमंद हूं. अगर मेरा टिकट आजम खान की वजह से कटा है तो अब बात बराबर हो चुकी है.
ये भी पढ़ें
“नहीं तोड़ूंगा अखिलेश का भरोसा”
पार्टी से अलग होने के सवाल पर एस टी हसन ने कहा, “सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेरे ऊपर हमेशा भरोसा किया है, मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भरोसे को कभी नहीं तोड़ना चाहता. कुछ मजबूरियां ऐसी होती हैं, कुछ दबाव ऐसे होते हैं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुत संस्कार वाले हैं. मुझे लगता है अखिलेश यादव के ऊपर ऐसा दबाव आया है वह मना नहीं कर सके, जिसकी वजह से दूसरे प्रत्याशी को मुरादाबाद में उतार दिया गया.”
मुरादाबाद से नहीं लड़ाउंगा चुनाव
जब हसन से सवाल किया गया कि क्या आप रुची वीरा को मुरादाबाद में लड़वाएंगे, तो उन्होने कहा में पार्टी का कार्यकर्ता हूं लेकिन मैं मुरादाबाद से चुनाव नहीं लड़ाउंगा.