मनोरंजन

The Kerala Story Actress Adah Sharma Shares Health Update With Fans After Road Accident Details Inside

Adah Sharma Health Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) अपनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन 14 मई को हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने के लिए करीमनगर जाने वाले थे, लेकिन उनका रोड एक्सीडेंट हो गया. अब अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है. 

अदा शर्मा ने फैंस को दिया अपना हेल्थ अपडेट
अदा शर्मा ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘दोस्तों मैं ठीक हूं. हमारे एक्सीडेंट को लेकर प्रसारित होने वाली खबरों की वजह से बहुत सारे मैसेजेस मिल रहे हैं. पूरी टीम और हम सब ठीक हैं. कोई गंभीर बात नहीं है. आप सबने हमें लेकर जो अपनी चिंता जाहिर की है, उसके लिए धन्यवाद.’

 

सुदीप्तो सेन ने दी एक्सीडेंट की जानकारी

इससे पहले ‘द केरला स्टोरी’ के डायरेक्टर ने रोड एक्सीडेंट को लेकर जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज हम एक युवा सभा में अपनी फिल्म के बारे में बात करने के लिए करीमनगर जाने वाले थे, लेकिन दुर्भाग्य से हम इमरजेंसी हेल्थ इश्यू के चलते ट्रैवल नहीं कर सके. करीमनगर के लोगों से दिल से माफी मांगता हूं. हमने अपनी बेटियों को बचाने के लिए एक फिल्म बनाई है. प्लीज हमें सपोर्ट करते रहे. #हिंदू एकता यात्रा.’

100 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘द केरला स्टोरी’ 

बताते चलें कि अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है. ये मूवी शनिवार को 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. साल 2023 की ये चौथी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ के आंकड़े को छुआ है. फिल्म का डायरेक्शन सुदीप्तो सेन ने किया है और इसके प्रोड्यूसर विपुल शाह हैं. 

यह भी पढ़ें-Sonakshi Sinha On Rowdy Rathore: ‘राउडी राठौड़ जैसी फिल्म अब नहीं करूंगी’, सोनाक्षी सिन्हा ने क्यों दिया ये बड़ा बयान? जानिए पूरा मामला



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button