मनोरंजन

sanjay dutt renews wedding vows with maanayata dutt seen wearing orange dhoti kurta at pheras watch viral video

Sanjay Dutt Married Fourth Time: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने एक बार फिर सात फेरे लिए हैं. 65 की उम्र में एक्टर एक बार फिर दूल्हा बने हैं. दरअसल संजय दत्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे देखकर लग रहा है कि एक्टर ने चौथी बार शादी कर ली है. इस वीडियो में उनकी दुल्हनिया का भी चेहरा दिखाई दे रहा है.

अब आप सोच रहे होंगे कि उन्होंने किससे शादी की है? तो बता दें कि संजय दत्त ने किसी और से नहीं, बल्कि अपनी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त के साथ ही दोबारा सात फेरे लिए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक्टर को मान्यता का हाथ थामकर उनके साथ अग्नि के फेरे लेते देखा जा सकता है.


ये भी पढ़ें: जब ईरानी डांसर के लिए धड़का था अमिताभ बच्चन का दिल, गुस्से में जड़ दिया था रेखा को थप्पड़… जानें किस्सा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button