Best Camera Know Which Device Has Best Camera Whether Redmi 11 Prime Samsung Galaxy F23 Or Poco M4 Pro 5G Smartphone Comparision

Best Camera: बाजार में जब भी कोई व्यक्ति एक नया स्मार्टफोन खरीदने जाता है तो जिन बातों का वह विशेष रुप से ध्यान रखता है वो है स्मार्टफोन का कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी, रैम आदि. एक स्मार्टफोन में उसकी बैटरी जितना मायने रखती है उतना ही जरूरी उसका कैमरा भी है. अगर मोबाइल फोन की बैटरी अच्छी हो लेकिन कैमरा औसत किस्म का हो तो सभी लोग फिर ज्ञान देने लगते हैं. अगर आप भी बजट रेंज के अंदर एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो आज इस लेख के माध्यम से जानिए की रेडमी 11प्राइम, सैमसंग गैलेक्सी S23 और पोको M4 प्रो 5G में किसका कैमरा सबसे बेहतरीन है.
मोबाइल फ़ोन्स की कीमत
खास बात ये है कि तीनों ही स्मार्टफोन बजट रेंज के अंदर आते हैं. शाओमी रेडमी 11 प्राइम 5G की कीमत 14,999 रूपये है जबकि पोको M4 प्रो 5G की कीमत 11,999 रूपये है. वहीँ, सैमसंग गैलेक्सी F23 5G की कीमत 14,999 रुपये है.
किसका कैमरा है सबसे बेस्ट
News Reels
कैमरा पर बात करने से पहले सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आपका बजट क्या है. अगर आप पोको M4 प्रो 5G स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो फिर बचे हुए 2 स्मार्टफोन का कैमरा निश्चित तौर पर बेहतर होगा क्योंकि ये दोनों स्मार्टफोन उससे महंगे हैं. लेकिन अगर इन तीनों स्मार्टफोन में से सबसे बेहतरीन कैमरे की बात की जाए तो वह है सैमसंग गैलेक्सी F23 का. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं वो जानिए.
पोको M4 प्रो 5G स्मार्टफोन में आपको रियल साइड पर डुएल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा जिसका अपर्चर f/1.8 है जबकि दूसरा 8 मेगापिक्सल का ultra-wide कैमरा है जिसमें अपर्चर f/2.2 है.
शाओमी रेडमी 11 प्राइम 5जी की बात करें तो इसमें भी रियर साइड पर ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा जिसका अपर्चर f/1.8 है जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है.
सैमसंग गैलेक्सी F 23 5G में ट्रिपल कैमरा रियर साइड पर देखने को मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा जिसका अपर्चर f/1.8 है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा जिसका अपर्चर f/2.2 है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.4 है.
तीनों ही 5G स्मार्टफोन में से जिस मोबाइल फोन का कैमरा सबसे बेहतरीन है वह है सैमसंग गैलेक्सी F 23 5G क्योंकि स्मार्टफोन में रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैं जिनका अपर्चर अन्य मोबाइल फोन की तुलना में बेहतर है. कैमरा का अपर्चर जितना ज्यादा होगा उतनी अच्छी लाइट कैमरा के अंदर आएगी और फोटो क्वालिटी बेहतर होगी.
यह भी पढ़ें:
Year Ender 2022: इस साल इन टेक प्रोडक्ट्स को लोगो ने कहा ‘बाय-बाय’, देखें लिस्ट