टेक्नोलॉजी

new recharge plans 2025 comparing voice SMS data packs from airtel vs jio vs vi

New Recharge Plans 2025: टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI के आदेशों की पालना करते हुए निजी कंपनियों ने वॉइस और SMS प्लान लॉन्च कर दिए हैं. Jio और Airtel जहां ऐसे दो-दो प्लान लेकर आई हैं, वहीं वोडाफोन आइडिया (Vi) ने एक प्लान लॉन्च किया है. इन प्लान्स में यूजर्स को केवल कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलेगी. आइये जानते हैं कि इन निजी टेलीकॉम कंपनियों ने कौन-कौन से नए प्लान लॉन्च किए हैं.

ये हैं Jio के दो प्लान्स

TRAI के आदेश के बाद जियो ने 458 और 1,958 रुपये के दो प्लान लॉन्च किए हैं. 458 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है. इसमें फ्री कॉलिंग और कुल 1000 SMS मिलेंगे. वहीं एक साल की वैलिडिटी के साथ जियो ने 1,958 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. इसमें फ्री कॉलिंग के साथ कुल 3,600 SMS होंगे. 

Vi ने लॉन्च किया यह प्लान

Vi ने 270 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1,460 रुपये का प्लान पेश किया है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं. यह लिमिट खत्म होने के बाद प्रति SMS 1 रुपये चार्ज लिया जाएगा.

Airtel भी लेकर आई दो प्लान

जियो की तरह एयरटेल ने भी दो वॉइस ओनली प्लान लॉन्च किए हैं. कंपनी ने 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 509 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. इसमें कॉलिंग के साथ 900 SMS मिलते हैं. दूसरा प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,000 SMS मिलेंगे. इसकी कीमत 1,999 रुपये है.

TRAI ने पिछले महीने दिया था आदेश

TRAI ने पिछले महीने एक टेलीकॉम कंपनियों को वॉइस-ओनली प्लान लाने का आदेश दिया था. कंपनियों को एक महीने का समय देते हुए TRAI ने कहा था कि कंपनियों को अपने मौजूदा रिचार्ज प्लान के साथ ऐसे प्लान भी लाने होंगे, जिनमें वॉइस कॉलिंग और SMS के फायदे हों. ऐसे प्लान उन लोगों के लिए जरूरी हैं, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती. 

ये भी पढ़ें-

AI के जनक ने दे दी चेतावनी, इस टेक्नोलॉजी को बताया सबसे खतरनाक! कहा- ऐसा किया तो…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button