खेल

West Indies former legendry cricketer Carl Hooper was more talented than Sachin Tendulkar and Brian Lara

West Indies Legend Carl Hooper: क्रिकेट में जब भी महान बल्लेबाजों की बात होती है तो सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ियों का नाम काफी ऊपर आता है. सचिन और लारा जैसे बल्लेबाजों ने बहुत सालों तक क्रिकेट खेला. उन्होंने क्रिकेट को बहुत कुछ दिया और बदले में क्रिकेट ने उन्हें दिग्गज का खिताब दिया. लेकिन कुछ ऐसे भी बल्लेबाज हैं, जो टैलेंट के मामले में सचिन और लारा से भी आगे थे. हालांकि उन बल्लेबाजों को या तो ज्यादा मौके या फिर वह नाम नहीं मिल सका, जो बाकियों को मिला. 

आज हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी से रूबरू करवाएंगे, जो टैलेंट में सचिन तेंदुलकर से भी आगे था. इस बात को किसी और ने नहीं बल्कि खुद दिग्गज लारा ने कहा. इस खिलाड़ी को आप वेस्टइंडीज़ का ‘विनोद कांबली’ भी कह सकते हैं. जैसे कांबली को लेकर उनके समय के दिग्गज कहते थे कि वह सचिन से भी टैलेंटेड हैं, वैसे ही वेस्टइंडीज़ के दिग्गज कार्ल हूपर थे. कांबली को ज़्यादा मौके नहीं मिले. दूसरी तरफ कार्ल हूपर ने बहुत क्रिकट खेला, लेकिन उन्हें दिग्गज वाली शोहरत नहीं मिल सकी. 

खुद ब्रायन लारा ने कार्ल हूपर की तारीफ की. लारा ने अपनी किताब ‘द इंग्लैंड क्रोनिकल्स’ में कार्ल हूपर का ज्रिक किया. उन्होंने किताब में लिखा, “इसमें कोई संदेह नहीं कि कार्ल बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे, जो मैंने आज तक देखे. सचिन तेंदुलकर और मैं भी उस टैलेंट के आसपास नहीं थे.” लारा की किताब में लिखी इन लाइनों ने सुर्खयां बटोरनी शुरू कर दीं.  

ऐसा रहा दिग्गज कार्ल हूपर का करियर 

बता दें कार्ल हूपर ने वेस्टइंडीज़ के लिए 1987 से 2003 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. वह अपने दौरे के दिग्गज ऑलराउंडर रहे. कार्ल हूपर ने 102 टेस्ट और 227 वनडे मुकाबले खेले. टेस्ट की 173 पारियों में उन्होंने 36.46 की औसत से 5762 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 27 अर्धशतक निकले. इसके अलावा 145 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 49.42 की औसत से 115 विकेट चटकाए. 

वहीं वनडे की 206 पारियों में वेस्टइंडीज़ के दिग्गज ने 35.34 की औसत से 5761 रन स्कोर किए, जिसमें 7 शतक और 29 अर्धशतक शामिल रहे. इसके अलावा 203 पारियों में बॉलिंग करते हुए दिग्गज ने 36.05 की औसत से 193 विकेट चटकाए. 

 

ये भी पढ़ें…

Pakistan Cricket Board: अब हर पल रहेगा प्रदर्शन का डर, खराब खेल के चलते पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर लटक सकती है तलवार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button