भारत

Weather Update Tomorrow 12 February, Temperature Will Go Down And Cold Will Increase In Delhi, NCR, Haryana, Punjab

IMD Weather Update: देश के उत्तरी राज्यों में एक बार फिर से ठंड (Cold) बढ़ सकती है. एक पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ रहा है. जिसका असर उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों पर पड़ेगा और तापमान में गिरावट दर्ज होगी. मौसम विभाग (IMD) की अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार (12 फरवरी) तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार के बाद पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश/बर्फबारी कम होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम की ओर हो जाएगी. जिस वजह से आगले 2-3 दिनों के दौरान दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट हो सकती है और ठंड बढ़ने की संभावना है.

14-15 फरवरी के दौरान बर्फबारी की संभावना

इसके अलावा एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के 14 फरवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव से 14-15 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, में बारिश/बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में उत्तरी हरियाणा, असम, मेघालय, नगालैंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. 

कैसा रहेगा तापमान?

मौसम विभाग की अनुसार, 13 तारीख तक उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट और उसके बाद 3 दिनों के लिए 4-6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है. 14 तारीख तक मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है. 

इन इलाकों में छाएगा कोहरा

इसके अलावा 12 तारीख तक पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है और उसके बाद अगले 3 दिनों में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. वहीं अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पंजाब, पूर्वी असम, त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में रात/सुबह के घंटों के दौरान अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा (Dense Fog) छाए रहने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें- 

अब इस वायरस को लेकर WHO ने दी चेतावनी, कहा- नहीं बरती सावधानी तो कोविड के जैसे मचाएगा तबाही

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button