Bhumika Chawla Birthday tere naam face actress debut film tv serial net worth know unknown facts

Bhumika Chawla Birthday: हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक से बढ़कर एक एक्ट्रेस हुई हैं. कई अदाकाराएं तो ऐसी भी हुई हैं जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से धूम मचा दी थी. भूमिका चावला भी इसी लिस्ट में शामिल हैं. भूमिका चावला कभी बॉलीवुड में काफी चर्चा में थी. हालांकि अब वे बॉलीवुड के लिए गुमनाम हैं.
भूमिका चावला 21 अगस्त को अपना 46वां जन्मदिन मनाने वाली हैं. भूमिका का जन्म 21 अगस्त 178 को नई दिल्ली में एक पंजाबी फैमली में हुआ था. आइए आज आपको एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातों से रुबरु कराते हैं.
टीवी सीरियल में किया काम
46 साल की होने जा रही भूमिका चावला ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले छोटे पर्दे का रुख किया था. साल 1997 में वे दिल्ली से मुंबई आ गई थीं. इसके बाद उन्होंने साल 1998 के शो ‘हिप हिप हुर्रे’ में काम किया. ये शो जी टीवी पर टेलीकास्ट होता था.
साउथ में की 50 से ज्यादा फिल्में
टीवी सीरियल में काम करने के बाद भूमिका ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रखे थे. उन्होंने अपने करियर में तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा की 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भूमिका ने कम समय में ही बड़ी पहचान बना ली थी.
‘तेरे नाम’ से हुआ धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू
साउथ में पहचान बनाने के बाद भूमिका ने साल 2003 में हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत की. बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म थी ‘तेरे नाम’. इस फिल्म में उनके अपोजिट सलमान खान नजर आए थे. फिल्म के साथ ही इसके गानों को भी दर्शकों ने पसंद किया था. हालांकि इस फिल्म के बाद भूमिका बॉलीवुड में बड़ी पहचान नहीं बना पाई. उन्होंने आगे जाकर ‘गांधी माई फादर’, ‘दिल जो भी कहे’, ‘रन’, ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ जैसी फिल्मों में भी काम किया.
इतने करोड़ की मालकिन हैं भूमिका
बॉलीवुड में अपना जादू न चलाने के बाद भूमिका ने वापस साउथ सिनेमा में काम किया. चाहे बॉलीवुड में उन्हें पहचान न मिली हो लेकि वे साउथ में एक जाना-माना नाम हैं. बता दें कि भूमिका सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस की नेटवर्थ की बात करें तो NetWikiInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वे 14 करोड़ रुपये की मालकिन हैं.
यह भी पढ़ें: करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का टीजर आउट, ‘लेडी बॉस’ लुक में छाईं एक्ट्रेस, इस दिन रिलीज होगी फिल्म