Sidharth Malhotra Attended A Delhi Wedding Got Shy When Asked About His Marriage With Kiara Advani Watch Video

Sidharth Malhotra At Delhi Wedding: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल में एक्ट्रेस और मॉडल आरती खेत्रपाल के भाई लव बंसल और नंदिनी गुप्ता की शादी में शामिल हुए थे. दिल्ली में हुई इस ग्रैंड वेडिंग में सिद्धार्थ मल्होत्रा गेस्ट थे और उन्होंने वेडिंग कपल के साथ खूब धमाल मचाया. इसके वीडियो आरती खेत्रपाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली की इस ग्रैंड वेडिंग में फुल एंजॉय करते नजर आए. सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो भी वायरल है जिसमें वह गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी के साथ उनकी शादी के बारे में सवाल किए जाने पर शर्माते हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल हुआ ये वीडियो
वीडियो और तस्वीरें शेयर करते हुए आरती ने कैप्शन में लिखा, “मेरे प्यारे @lovebansal @nandini.15 की सगाई में हमारे अपने दिल्ली के लड़के @sidmalhotra का हमारे परिवार की बिगगग्गग फैट इंडियन वेडिंग में आना.” तस्वीरों में सिद्धार्थ दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवार वालों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ को यह कहते सुना जा सकता है, “दिल्ली की शादियों की बात है कुछ और है.”
हालांकि जब स्टेज पर एक शख्स ने एक्टर से पूछा, “दिल्ली का लड़का या इसकी भी शादी होने वाली है..?” इस सवाल को सुनकर सिद्धार्थ शरमा जाते हैं. शादी में सिद्धार्थ के अलावा और भी टीवी और बॉलीवुड स्टार्स शामिल थे. इसमें करिश्मा तन्ना, शंकर एहसान लॉय, सोनल चौहान, हुसैन और राघव सच्चर भी थे.
बता दें कि, बीते दिनों से इंटरनेट पर सिद्धार्थ और कियारा की शादी की अफवाहें जोरों पर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कपल फरवरी 2023 में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में, सिद्धार्थ ने रेडियो फीवर एफ एम से बात करते हुए कहा था, “मैं इस साल शादी कर रहा हूं….”
इसके अलावा सिद्धार्थ अगली बार रश्मिका मंदाना के साथ मिशन मजनू में दिखाई देंगे. यह फिल्म 20 जनवरी, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
यह भी पढ़ें- बैकलेस गुलाबी सलवार-सूट में बेहद ग्लैमरस दिखीं उर्फी जावेद…खूबसूरती देख फैंस हुए घायल, देखें तस्वीरें