फिल्मों का चस्का, दो बार सस्पेंड, योगी सरकार ने केंद्र को भेजा IAS अभिषेक सिंह का इस्तीफा | up government sent IAS abhishek singh resignatin to center


आईएएस अभिषेक सिंह का इस्तीफा यूपी सरकार ने केंद्र को भेजा
उत्तर प्रदेश के चर्चित आईएएस ऑफिसर अभिषेक सिंह को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. यूपी सरकार ने अभिषेक सिंह का इस्तीफा केंद्र सरकार को भेज दिया है. वे 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. अभिषेक लंबी गैरहाजिरी के कारण फरवरी 2023 से ही निलंबित चल रहे हैं. पिछले महीने उन्होंने प्रदेश के नियुक्ति विभाग को इस्तीफा भेजा था. वे जौनपुर के रहने वाले हैं.
कहा जाता है कि वे वहां से लोकसभा का चुनाव भी लड़ना चाहते हैं. पिछले हफ्ते फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी के साथ वे वाराणसी गए थे. अभिषेक कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उनकी पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी आईएएस अधिकारी हैं और इस समय बांदा की डीएम हैं.
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड में करियर तलाश रहे IAS अभिषेक सिंह, सनी लियोनी के साथ आ रहा है रैप सॉन्ग
दो बार सस्पेंड हो चुके हैं IAS अभिषेक
बता दें कि एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक रखने वाले आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह दो बार सस्पेंड हो चुके हैं. एक बार 2013 में जबकि दूसरी बार 2022 में. 2013 में उन्हें केवल तीन महीने के लिए निलंबित किया गया था. वहीं, पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कार के साथ फोटो खिंचवाने के चक्कर में उन पर गाज गिरी थी. उनकी कार पर ऑब्जर्वर की प्लेट लगी हुई थी. चुनाव आयोग ने उन्हें प्रेक्षक पद से हटा दिया था.
IAS अभिषेक को फिल्मों का चस्का
आईएएस अभिषेक सिंह को फिल्मों का जबरदस्त चस्का है. उन्हें एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक है. अभिषेक ने सस्पेंस थ्रिलर ‘दिल्ली क्राइम’ में काम किया. इसके अलावा हाल ही में वो सनी लियोनी के साथ नजर आए थे. सनी लियोनी के साथ उन्होंने रैप सॉन्ग की थी. कहा जा रहा है कि IAS अभिषेक अब राजनीति में भाग्य आजमाना चाहते हैं. वह लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.