उत्तर प्रदेशभारत

एक्शन में CM योगी! त्योहारों को लेकर बड़ी तैयारी, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश | CM Yogi held a review meeting with officials regarding upcoming festivals bakrid

एक्शन में CM योगी! त्योहारों को लेकर बड़ी तैयारी, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को लेकर कानून-व्यवस्था और लोगों की सुविधाओं के संबंध में गुरुवार को शासन स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 16 जून को गंगा दशहरा, 17 जून को बकरीद, 18 जून को ज्येष्ठ माह का मंगल का पर्व है और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन है, जबकि जुलाई में मोहर्रम और कांवड़ यात्रा जैसे पवित्र कार्यक्रम होने हैं. सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि यह समय कानून-व्यवस्था के नजरिए से काफी संवेदनशील है. ऐसे में शासन-प्रशासन को 24×7 एक्टिव मोड में रहने की आवश्यकता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 15 से 22 जून तक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाना चाहिए. गंगा दशहरा के लोकर गंगा नदी के घाटों की साफ-सफाई की जाए. सतर्कता के मद्देनजर गोताखोरों, PAC के फ्लड यूनिट तथा NDRF और SDRF की तैनाती भी की जाए. सीएम योगी ने कहा कि इस समय भीषण गर्मी का समय है, साथ ही त्योहार भी हैं. ऐसे में गांव, नगर, महानगर, कहीं भी रोस्टरिंग के नाम पर पॉवर कट न हो. ट्रांसफार्मर खराब होने अथवा फॉल्ट की समस्या का तेजी के साथ निस्तारण कराएं.

प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न हो: CM

उन्होंने कहा कि पूर्व के अनुभव बताते हैं कि जहां स्थानीय प्रशासन ने संवादहीनता बरती, वहां अप्रिय घटना की स्थिति बनी. हमें इनसे सीख लेते हुए सतर्क रहना होगा. सीएम ने कहा कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए पहले से ही जगह का चिन्हांकन होना चाहिए. इसके साथ ही यह सुनिश्चित जरुर करें कि कहीं भी प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न हो. उन्होंने निर्देश दिया कि नमाज एक निर्धारित स्थल पर हों. सड़क मार्ग रोककर नमाज नहीं होना चाहिए. आस्था का सम्मान करें लेकिन किसी नई परंपरा को प्रोत्साहन न दें.

संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती

वहीं ज्येष्ठ माह के बड़ा मंगल पर भंडारा आयोजन की परंपरा रही है. इसको लेकर आयोजकों को बताया जाए कि प्रसाद खाकर अपशिष्ट सड़क किनारे न फेकें जाएं. ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हों. संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए.

वीआईपी कल्चर स्वीकार नहीं

सीएम ने कहा कि यातायात विभाग के साथ-साथ परिवहन विभाग यह सुनिश्चित करे कि कहीं भी अवैध वसूली न हो. सरकारी हो या प्राइवेट वाहन, प्रेशर हॉर्न और हूटर नहीं बजना चाहिए. वीआईपी फ्लीट में सबसे आगे की गाड़ी में एक तय ध्वनि सीमा के साथ ही हूटर बजे. वीआईपी कल्चर को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा.

जनता दर्शन कार्यक्रम फिर शुरू

सीएम ने कहा कि जनता दर्शन कार्यक्रम फिर शुरू कर दिया गया है. जिलों से आ रहीं शिकायतों की समीक्षा की जा रही है. जिस क्षेत्र से ज्यादा शिकायतें मिल रहीं हैं, उसी के मुताबिक वहां के अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी. जनता दर्शन कार्यक्रम अधिकारी तत्काल शुरू करें. उन्होंने कहा कि हमारी कार्रवाई माफिया के खिलाफ है, गरीब के खिलाफ नहीं.

योग दिवस की थीम

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग से पूरी दुनिया को परिचित कराया है. इस साल 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘योग स्वयं एवं समाज’ के लिए रखी गई है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन सभी मंत्रीगण अपने प्रभार वाले जिलों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हों. यहां ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष आदि सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रमों से जोड़ें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button