उत्तर प्रदेशभारत

कानपुर: मॉर्निंग वॉक से लौट रहे थे कारोबारी, मधुक्खियों ने दौड़ाया… पूरे शरीर पर काटा; हो गई मौत

कानपुर: मॉर्निंग वॉक से लौट रहे थे कारोबारी, मधुक्खियों ने दौड़ाया... पूरे शरीर पर काटा; हो गई मौत

मृतक कारोबारी रवि शंकर अग्रवाल (फाइल फोटो)

कानपुर के छावनी थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह तार कारोबारी रवि शंकर अग्रवाल पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में वो बुरी तरह घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने उनके स्थिति की सूचना परिवार को दी और उन्हें 7-एयरफोर्स अस्पताल में भर्ती करवाया. स्थिति गंभीर हुई तो उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया. हालांकि, वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मंगलवार की सुबह लोहा-तार कारोबारी शंकर अग्रवाल अपने दोस्तों के साथ सुबह टहलने के लिए निकले थे. वो मॉर्निंग वॉक से लौट रहे थे तभी मधुमक्खियां उनके पीछे पड़ गईं. उन्होंने भागकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन मधुमक्खियों ने उन्हें बुरी तरह काट लिया. इससे वो घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया. अमेरिका में रहने वाली मृतक की बेटी को घटना की सूचना दी गई अब उसके पहुंचने के बाद पिता का कल अंतिम संस्कार होगा.

दोस्त ने बताई पूरी कहानी

कानपुर के कैंट के रहने वाले व्यापारी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि उनके बड़े भाई 70 वर्षीय सिटी के बड़े तार कारोबारी रवि शंकर अग्रवाल कई वर्षों से अपने दोस्त और सर्राफा के बड़े कारोबारी गोपाल अग्रवाल, प्रदीप सेठ और दीपक के साथ रोज सुबह करीब 6 बजे गाड़ी से निकलकर कानपुर क्लब जाया करते थे. इसके बाद वो वहां गाड़ी खड़ी कर कानपुर क्लब रोड पर वॉक करते थे.

उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार को भी तीनों के साथ वहां पहुंचे थे, तभी वहां पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते से निकली मधुमक्खियों के झुंड ने उन्हें दौड़ा दिया. पूरे बदन पर जमकर काटा. इसके बाद वह अधिक दूर तक हमले के कारण दौड़ नहीं पाए और जमीन पर गिरकर बदहवास हो गए. इसकी जानकारी घर वालों को करीब सवा 7 बजे उनके दोस्त प्रदीप सेठ ने फोन पर दी. इसके बाद आनन-फानन में वहां परिवार के लोग पहुंचे और उन्हें लेकर पास के सेवन एयरफोर्स अस्पताल में लेकर गए.

उनकी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए परिजन निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. भाई सुधीर अग्रवाल ने बताया कि परिवार में उनकी धर्मपत्नी उमा और दो बेटियां सुरभि, श्रुति हैं. अब सुरभि अमेरिका में रह रहीं हैं. सुरभि के घर आने के बाद कल अंतिम संस्कार होगा.

साथ गए दोस्तों ने बताया कि उन्होंने अपने मित्र को बचाने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन मधुमक्खियों के झुंड ने हाथों में भी काट लिया था. वो चाहकर भी अपने दोस्त को नहीं बचा पाए. तार कारोबार में उद्योगपति रवि शंकर अग्रवाल का बड़ा नाम था. मामले में थाना छावनी के थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button