उत्तर प्रदेशभारत

खालिस्तानी आतंकी ‘पन्नू’ की धमकी और महाकुंभ में आतंक का साया; ADG अमिताभ यश ने कहा- परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा

खालिस्तानी आतंकी 'पन्नू' की धमकी और महाकुंभ में आतंक का साया; ADG अमिताभ यश ने कहा- परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी धमकी.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. यह सतर्कता तब और बढ़ गई, जब खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू, जो ‘सिख फॉर जस्टिस’ संगठन का प्रमुख है, ने एक वीडियो संदेश जारी कर महाकुंभ को निशाना बनाने की धमकी दी.

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. इसकी सुरक्षा का जिम्मा खुद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने ले लिया है. प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र पहुंचे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हर तरह की स्थिति में सभी सुरक्षा एजेंसियां तैयार हैं.

प्रयागराज में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने इस मुद्दे पर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि हर तरह की धमकी पर हमारी कड़ी नजर है. महाकुंभ की सुरक्षा को अभेद्य बनाया जा रहा है.

पीलीभीत में एनकाउंटर के बाद मामला सामने आया

गौरतलब है कि सोमवार को यूपी के पीलीभीत जिले में तीन खालिस्तानी आतंकवादियों वीरेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह और जसनप्रीत सिंह के एनकाउंटर के बाद पन्नू ने अमेरिका से वीडियो जारी कर कहा कि वह इस घटना का बदला महाकुंभ-2025 में लेगा.

उसने इस आयोजन को ‘हिंदुओं का आखिरी महाकुंभ’ बनाने और तीन शाही स्नानों (14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और 3 फरवरी को अंतिम शाही स्नान) को निशाना बनाने की धमकी दी है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. यूपी पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं. ड्रोन और फेस रिकग्निशन कैमरों जैसी तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.

महाकुंभ में 7 लेयर की सिक्योरिटी

महाकुंभ-2025 को लेकर सुरक्षा में सात स्तरीय इंतजाम किए गए हैं. पूरे मेला क्षेत्र में ड्रोन तैनात होंगे, जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. संवेदनशील इलाकों और प्रवेश द्वारों पर फेस रिकग्निशन तकनीक से लैस कैमरे लगाए गए हैं. संभावित साइबर हमलों को रोकने के लिए एक विशेष साइबर यूनिट काम कर रही है. एनएसजी और एटीएस की विशेष टीमें तैनात रहेंगी. जल, थल और वायु सुरक्षा में नदियों में गश्त के लिए स्पेशल बोट और वायुसेना के हेलिकॉप्टरों को तैनात किया गया है. महाकुंभ में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए भी खास इंतजाम हैं.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button