लाइफस्टाइल

CDSCO seized 6 crore cancer diabetes fake medicine in Kolkata west Bengal

बाजार में नकली दवाओं पर रोकथाम लगाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार (31 दिसंबर) को बड़ी कार्रवाई की. इसके तहत सीडीएससीओ ने कोलकाता में दवाओं के एक थोक कारोबारी के यहां छापेमारी की और कैंसर-डायबिटीज समेत अन्य बीमारियों की नकली दवाओं का जखीरा बरामद किया. इन दवाओं की कीमत करीब 6.6 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह कार्रवाई केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ), पूर्वी क्षेत्र और पश्चिम बंगाल के औषधि नियंत्रण निदेशालय ने संयुक्त रूप से की.

छापे में मिलीं इन बीमारियों की दवाएं

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान कैंसर, डायबिटीज समेत अन्य बीमारियों की दवाएं बरामद हुई हैं. इन दवाओं को नकली माना जा रहा है. दरअसल, इन दवाओं पर आयरलैंड, तुर्किए, अमेरिका और बांग्लादेश आदि देशों में बनाए जाने का लेबल लगा था, लेकिन भारत में इन्हें आयात करने के पुख्ता दस्तावेज नहीं मिले. जब्त की गई दवाओं की बाजार कीमत लगभग 6.60 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. इन दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. वहीं, बाकी दवाओं को सीडीएससीओ ने जब्त कर लिया है.

कार्रवाई के बाद होगी जांच

बताया जा रहा है कि इस थोक कारोबारी फर्म की मालकिन एक महिला है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस मामले की जांच की जा रही है.

CDSCO से हर महीने आती है नकली दवाओं की रिपोर्ट

गौरतलब है कि नकली दवाओं को लेकर सीडीएससीओ की तरफ से हर महीने एक रिपोर्ट जारी की जाती है. इस रिपोर्ट को बनाने से पहले हर महीने अलग-अलग मार्केट से दवाइयों के सैंपल लिए जाते हैं. जो भी दवाएं स्टैंडर्ड के मुताबिक नहीं पाई जातीं, उन पर कार्रवाई होती है. नवंबर महीने में जारी रिपोर्ट में 41 दवाओं के सैंपल क्वालिटी टेस्ट पास नहीं कर पाए थे, राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं ने 70 नमूनों को इसी कैटिगरी में रखा था. वहीं, नवंबर 2024 में दो दवाओं के सैंपल की पहचान नकली मेडिसिन के रूप में हुई थी. इनमें एक सैंपल बिहार औषधि नियंत्रण प्राधिकरण और दूसरा सीडीएससीओ गाजियाबाद ने लिया था. ये दवाएं अनधिकृत और अज्ञात निर्माताओं ने दूसरी कंपनियों के ब्रांड नेम का इस्तेमाल करके बनाई थीं.

यह भी पढ़ें: AIIMS में रेफरल मरीजों को दिखाना होगा आसान, पेशेंट्स के लिए बढ़ रहीं इतनी सुविधाएं

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button