कब तक ऐसे पिटेंगे बच्चे? शिक्षिका ने छात्रा को बेरहमी से मारा, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती – Hindi News | Barabanki School teacher slap 7nth Class Female Student, Fainted, admitted hospital


छात्रा की हालत बिगड़ी
निजी विद्यालयों में छात्रों के साथ विद्यालय प्रबंधन का मनमानी रवैया थमने का नाम नहीं ले रहा. लगातार निजी विद्यालय के टीचर्स छात्रों के साथ मनमाना व्यवहार करते हैं जिसके चलते छात्रों को उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. ताजा मामला सामने आया यूपी के बाराबंकी से जहां पर एक निजी विद्यालय की शिक्षिका ने मामूली बात को लेकर क्लास 7 की छात्रा के चेहरे पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद छात्रा की हालत बिगड़ गई.
उसके परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है. वहीं छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. छात्रा अभी भी सदमे में है. उसका इलाज लगातार डॉक्टर कर रहे हैं.
टीचर ने बच्ची को मार दिया थप्पड़
पूरा मामला जनपद बाराबंकी के टिकट नगर थाना क्षेत्र के नंदा का पुरवा गांव का है. यहां के निवासी संजय कुमार ने पुलिस को बताया है कि उसकी चचेरी बहन पायल जो 14 साल की है हाजी तुफैल अहमद इंटर कॉलेज में कक्षा 7 की छात्रा है. रोज की तरह उसकी चचेरी बहन स्कूल गई थी जहां किसी बात को लेकर विद्यालय की एक महिला टीचर प्रवेशिका कुमारी ने उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इससे छात्रा पायल के बाएं गाल और सिर में सूजन आ गई है. पायल ने घर पहुंच कर परिजनों को आप बीती बताई और चोट लगने की बात कही.
घर जाकर बेहोश हो गई पायल
कुछ देर बाद पायल बेहोश हो गई. परिजन उसे आनन-फनन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर नहीं हुई, इसके चलते उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. यहां पर उसका इलाज चल रहा है. परिजनों ने जब पूरे मामले को लेकर स्कूल प्रशासन से इसकी शिकायत की तो विद्यालय के प्रबंधक सलमान और बाकी स्टॉफ ने परिजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए उन्हें धक्के देकर स्कूल से बाहर भगा दिया और जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे आहत होकर पीड़ित छात्रा के परिजनों ने टिकैत नगर कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. पुलिस ने विद्यालय प्रबंधन पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.