मनोरंजन

Ileana DCruz confirms her second pregnancy barfi actress posts on instagram

Ileana Dcruz: साल 2023 में मां बनी एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज दूसरी बार मां बनने का सुख उठाने जा रही हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने प्रशंसकों को बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं.

इलियाना डिक्रूज ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पॉपकॉर्न स्नैक्स और एंटासिड चू के पैकेट की एक तस्वीर पोस्ट की. पोस्ट पर 12 बजकर 43 मिनट का समय लिखा है.

पोस्ट के कैप्शन में क्या लिखा है इलियाना ने?

एक्ट्रेस फोटो डालकर कैप्शन में लिखा, “बिना मुझसे कहे कि आप प्रेग्नेंट हैं, मुझे बताएं कि आप प्रेग्नेंट हैं?”

रुस्तम' और 'बर्फी' वाली एक्ट्रेस खास तरीके से देती हैं फैंस को खुशखबरी, 2 साल पहले भी किया था ऐसा

इलियाना डिक्रूज की एक रील सामने आई थी, जिसमें उनके पति माइकल डोलन और बेटे कोआ फीनिक्स डोलन के साथ बिताए पलों की झलकियां शामिल थीं.

इलियाना ने पहले भी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी बताई है फैंस को

इलियाना डिक्रूज ने अप्रैल 2023 में अपनी पहली प्रेग्नेंसी की जानकारी प्रशंसकों को दी थी. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा था, “जल्द ही आने वाला है. तुमसे मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं, माय डियर.”

अगस्त 2023 में इलियाना ने अपनी खुशी के “छोटे बंडल” की पहली तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, “कोआ फीनिक्स डोलन का परिचय. जन्म 1 अगस्त 2023 को. कोई भी शब्द यह नहीं बता सकता कि हम अपने प्यारे बॉय से कितना प्यार करते हैं और इस दुनिया में उसका वेलकम करते वक्त कितने खुश हैं. दिल बहुत खुश है.”

इसके अलावा प्रेग्नेंसी के दिनों के बारे में इलियाना ने लिखा था, “आज से एक साल पहले मेरा छोटा बच्चा मेरे अंदर एक छोटे बीज के आकार का था. मुझे याद है कि उस वक्त मेरे अंदर क्या-क्या भावनाएं थीं. मेरे अंदर उत्साह, घबराहट, उसे बचाने और सुरक्षित रखने समेत कई भावनाएं थीं.”


इन फिल्मों काम कर चुकी है इलियानाइ

इलियाना पिछले साल आई दो और दो चार में दिखी थीं. इसके अलावा, वो बिग बुल, बादशाहो, रुस्तम, मैं तेरा हीरो और बर्फी जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं. इलियाना ने कई साउथ फिल्मों में भी काम किया है.

और पढ़ें: ‘छावा’ ने 5 बड़ी फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को 24 घंटे में किया पीछे, बॉक्स ऑफिस में किया ये कमाल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button