उत्तर प्रदेशभारत

प्रेमिका ने बेवफाई का ऐसे लिया बदला, प्रेमी के बेटे को घर बुलाया, फिर हंसिया लेकर… | Hamirpur Girlfriend attacked her boyfriend son six times with sickle-stwam

प्रेमिका ने बेवफाई का ऐसे लिया बदला, प्रेमी के बेटे को घर बुलाया, फिर हंसिया लेकर...

यूपी में महिला ने 10 साल के मासूम को मारने की कोशिश की

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक शादीशुदा प्रेमिका ने अपने शादीशुदा प्रेमी के 10 साल के बच्चे को घर बुलाकर धारदार हथियार से गर्दन में वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आरोपी महिला घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे डॉक्टरों ने झांसी में रिफर कर दिया है.

हमीरपुर के अतरौलिया मोहल्ले में झांसी का रहने वाले महताब अपने दो बेटों और एक बेटी के साथ किराए के मकान में रह रहा था.
महताब की पत्नी की मौत हो चुकी है, जिसके कारण इसी मकान में रहने वाली कस्तूरी नामक महिला से उसके अवैध सम्बन्ध बन गए थे.

दोनों अक्सर एक दूसरे से चोरी छिपे मिलने लगे लेकिन इसी बीच महताब एक नई महिला को अपनी जिंदगी में ले आया और इस मकान को छोड़कर मोहल्ले में ही हरि चरण के मकान में रहने लगा. महताब की इस बेवफाई से नाराज कस्तूरी ने उसके एक बेटे को घर बुलाकर हंसिया से वार करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें

बिहार से आई महिला से प्रेम नहीं बर्दाश्त कर पाई प्रेमिका

महताब और कस्तूरी का प्रेम प्रसंग लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका था, जब प्रेमी महताब ने बिहार से आई एक नई महिला अनीता को लाकर उसे अपने साथ रखना शुरू किया, तभी से प्रेमिका कस्तूरी से उसका विवाद होने लगा. कस्तूरी की बाद महताब को रास नहीं आ रही थी, इसलिए वह इस मकान को छोड़कर दूसरे मकान में रहने लगा.

आरोप है कि यह बात प्रेमिका कस्तूरी को नागवार गुजरी और उसने महताब से बेवफाई का बदला लेने का फैसला लिया. इसके लिए उसने महताब के 10 साल के बेटे शिवम को घर बुलाया और धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया और छोड़कर फरार हो गयी. प्रेमी महताब का आरोप है कि कस्तूरी ने ही उसके बेटे को घर बुलाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button