अमेठी में करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना सहित 3 पर केस, जानें क्या है मामला | Karni Sena President Mahipal Singh Makrana Case Amethi Lok Sabha constituency Congress BJP Polls 2024


महिपाल सिंह मकराना.Image Credit source: Facebook
अमेठी में करणी सेना के लोगों पर ठाकुरों को बीजेपी को हराने के लिए कसमें दिलाने का आरोप लगा है. इसके मद्देनजर अमेठी में करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना समेत तीन लोगों पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया गया है. बता दें कि राजस्थान से आकर करणी सेना के समर्थक अमेठी में कैंप कर रहे हैं. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अमेठी में कांग्रेस के पर्यवेक्षक भी हैं. इस बार कांग्रेस से केएल शर्मा और बीजेपी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी में कड़ी टक्कर है.
आरोप है कि ये आइडिया राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का है. कॉमन कनेक्शन राजस्थान का है. ये सभी लोग करणी सेना के कार्यकर्ता हैं. हफ्ते भर पहले राजस्थान से यहां आए हैं. अमेठी में गांव-गांव जाकर ठाकुर बिरादरी के लोगों से मिल रहे हैं. यह आरोप लगाया है कि क्षत्रिय समाज के लोगों से बीजेपी को हराने की सौगंध खिलाई जा रही है. पार्टी का नाम तो नहीं लिया जाता है, पर उसके झंडे की तरफ इशारा किया जाता है.
करणी सेना पर लगे ये आरोप
यह भी आरोप है कि मां भगवती और महादेव के नाम पर बीजेपी को हराने के लिए कैंप लग रहे हैं. करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के नेतृत्व में ये कैंपेन चल रहा है.
ये भी पढ़ें
करणी सेना पर आरोप लगे हैं कि क्षत्रिय समाज के लोगों को बताया जा रहा है कि इस सरकार ने उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाया है. पूरी कसरत बीजेपी को हराने और कांग्रेस को जिताने की है.
केएल शर्मा के समर्थन में उतरे राहुल-प्रियंका
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तीसरी बार अमेठी से बीजेपी की उम्मीदवार हैं. पिछले चुनाव में राहुल गांधी उनसे हार गए थे. इस बार कांग्रेस ने गांधी नेहरू परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया है. प्रियंका गांधी लगातार उनके लिए प्रचार कर रही है. राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने भी उनके लिए वोट मांगें हैं.