भारत
Maharashtra NCP Political Crisis Eknath Shinde Statement On NCP Ajit Pawar Takes Oath | ‘महाराष्ट्र को मिल गया ट्रिपल इंजन’, अजित पवार के सरकार में शामिल होने पर बोले शिंदे

Maharashtra Politics Crisis: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एनसीपी नेता अजित के डिप्टी सीएम की शपथ लेने के बाद पहला बयान दिया है. शिंदे ने अजित पवार का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार को अब ट्रिपल इंजन मिल गया है. अब सरकार बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेगी. मोदी जी के नेतत्व में सरकार चल रही है. अजित पवार के अनुभव का फायदा होगा.
एकनाथ शिंदे ने कहा, “कैबिनेट में सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए पर्याप्त समय है. हम महाराष्ट्र के विकास के लिए एक साथ आए हैं. विपक्ष को लोकसभा चुनाव में 4-5 सीटें मिली थीं लेकिन इस बार वे ऐसा करने में भी कामयाब नहीं होंगे. विपक्ष को उतनी सीटें मिलना भी मुश्किल होगा.”
ये भी पढ़ें: