Nora Fatehi Defamation Case Will Be Heard On January 21 Jacqueline Fernandes Faces Serious Allegations ANN

Nora Fatehi Defamation Case: अभिनेत्री नोरा फतेही की ओर से दायर मानहानि मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में अब 21 जनवरी को सुनवाई होगी. CMM कोर्ट ने नोरा फतेही का केस मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कपिल गुप्ता की कोर्ट मे ट्रांसफर किया है. अब मेट्रो पॉलिटन मजिस्ट्रेट कपिल गुप्ता की कोर्ट ही नोरा फतेही का बयान दर्ज करेगी.
नोरा फतेही ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आपराधिक मानहानि का केस दायर किया है. नोरा का आरोप है कि जैकलीन अपने फायदे के लिए उनके करियर को बर्बाद कर रही हैं. नोरा ने आरोप लगाया कि जैकलीन ने उनके फाइनेंशियल, सोशल और पर्सनल डाउनफॉल को सुनिश्चित करने के लिए उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी.
छवि खराब करने का आरोप लगाया
नोरा की दलील में कहा गया है कि फर्नांडिस के बयान उनकी छवि खराब करने के लिए दिए गए थे, जबकि फतेही का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. नोरा ने कहा, “उन्होंने चंद्रशेखर से केवल तभी बात की थी, जब उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल ने चेन्नई में एक कार्यक्रम में उनसे स्पीकर फोन पर बात की थी. लीना ने उनको इनवाइट किया था.”
News Reels
‘कानूनी तौर पर जवाब देंगे’
नोरा फतेही के आरोपों पर जैकलीन फर्नांडिस के वकील प्रशांत पाटिल ने रिएक्शन दिया है. प्रशांत पाटिल ने बताया कि उनकी क्लाइंट ने कभी भी पब्लिक या प्राइवेट मंच पर नोरा फतेही के बारे में कुछ भी बुरा नहीं कहा है. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्यवाही के बारे में बात करने से हमेशा परहेज किया है.
पाटिल ने यह भी कहा कि उन्हें नोरा फतेही से मानहानि के मुकदमे की कोई कॉपी नहीं मिली है और अगर वो ऐसा करती हैं तो हम कानूनी तौर पर इसका जवाब देंगे. मालूम हो कि ईडी (ED) ने दोनों से 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी. जिसमें महाठग सुकेश चंद्रशेखर मुख्य आरोपी है.
फर्नांडिस के नोरा पर आरोप
बता दें कि हाल ही में पीएमएलए कोर्ट में जैकलीन की ओर से लिखित में दिया गया था कि ED ने उन्हें गलत तरीके से फंसाया है, जबकि नोरा फतेही जैसे सेलेब्स ने भी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट लिए, लेकिन उन्हें गवाह बना दिया गया.