Sonakshi Zaheer Wedding Luv Sinha angry slam report claiming he did not attend sister wedding | बहन सोनाक्षी की शादी में शामिल नहीं हुए भाई! दावा करने वाली रिपोर्ट पर भड़के लव सिन्हा, बोले

Sonakshi-Zaheer Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में रजिस्टर्ड वेडिंग की थी. उसी दिन शाम को कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की थी जिसमें परिवार के लोगों समेत बॉलीवुड के तमाम सितारों ने भी शिरकत की थी. सोनाक्षी के सभी फंक्शन में उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा तो नजर आए लेकिन उनके दोनों भाई नजर नहीं आए थे.
इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सोनाक्षी के भाई उनकी शादी में शामिल नहीं हुए. वहीं अब एक्ट्रेस के लव सिन्हा ने उस मीडिया रिपोर्ट की आलोचना की है साथ ही रिपोर्ट के सोर्स पर भी सवाल उठाए हैं.
सोनाक्षी-जहीर की शादी में नजर नहीं आए थे लव-कुश
सोनाक्षी और जहीर की शादी में उनके भाई लव और कुश नजर नहीं आए थे. कई रस्म के दौरान भी एक्ट्रेस के भाई नहीं दिखे. यहां तक की ब्राइडल एंट्री के दौरान लव और कुश की जगह एक्टर साकिब सलीम फूलों की चादर पकड़े नजर आए थे. वहीं इस दौरान लव ने कई क्रिप्टिक पोस्ट भी किए जिससे लग रहा था कि वे सोनाक्षी-जहीर की शादी से खुश नहीं हैं.
इन सबके बीच हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया था, ”सोनाक्षी के माता-पिता शादी में शामिल हुए थे, और बेटी की शादी को लेकर बहुत खुश भी दिखे. हालांकि, उनके भाई शादी और रिसेप्शन में नहीं आए. फोटोग्राफरों ने एंड तक दोनों को वेन्यू में एंट्री करते हुए नहीं देखा. और सभी को यह सचमुच अजीब लगा.”पोर्टल ने ये भी कहा था कि लव सिन्हा से भी संपर्क किया गया था और उन्होंने उनसे कहा, “प्लीज इसे एक या दो दिन का समय दें. यदि मुझे लगेगा कि मैं कर सकता हूं तो मैं आपके सवालों का जवाब दूंगा. पूछने के लिए थैंक्यू.” रिपोर्ट के अनुसार, लव ने अफवाहों का खंडन नहीं किया या अपनी कथित अनुपस्थिति के बारे में सवाल को टाला नहीं.
रिपोर्ट पर सोनाक्षी के भाई लव ने उठाए सवाल
वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की इस रिपोर्ट पर अह सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट शेयर की और लिखा, “एक ‘सोर्स’ उन्हें बेहतर सोर्स की जरूरत है.”
सोनाक्षी-जहीर ने सात साल की डेटिंग के बाद की है शादी
बता दें कि सोनाक्षी सिनहा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की है. उन्होंने एक रजिस्टर्ड मैरिज की जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा शामिल हुए थे. सोनाक्षी और जहीर सात साल की डेटिंग के बाद अब ऑफिशियली हसबैंड-वाइफ बन गए हैं.