उत्तर प्रदेशभारत

Allahabad High Court: चुनावी भंवर में फंसी दिग्गजों की नाव, इलाहाबाद हाई कोर्ट के बार का मतदान संपन्न | allahabad-high-court-bar-association-election-8246-advocates-voters-voted-for-28-posts-stwas

Allahabad High Court: चुनावी भंवर में फंसी दिग्गजों की नाव, इलाहाबाद हाई कोर्ट के बार का मतदान संपन्न

इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव हुआ संपन्न.

देश में वकीलों के सबसे संगठन इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. पहली बार इस चुनाव में कई दिग्गज प्रत्याशियों की नाव भंवर में फंस गई है. चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल नौ उम्मीदवार हैं, जिसमें दो पूर्व अध्यक्ष और तीन पूर्व सचिव आमने-सामने हैं. अध्यक्ष की चुनावी लड़ाई को पूर्व अध्यक्ष राकेश पांडे उर्फ बबुआ और पूर्व अध्यक्ष अनिल तिवारी ने रोचक बना दिया है.

इसके अलावा इसी पद के लिए पूर्व सचिव एसी तिवारी, वीर सिंह और प्रभाशंकर मिश्रा भी टक्कर देने को तैयार हैं. पहली बार इस चुनाव में बार राजनीति के पुराने खिलाड़ी भी कूद पड़े हैं, जिसमे महेंद्र बहादुर सिंह, मंगला प्रसाद राय, एलडी राजभर और देवी प्रसाद सिंह शामिल हैं.

सचिव के पद भी काटें का मुकाबला है. सचिव पद के लिए दोबारा सत्यधीर सिंह जादौन ने अपनी दावेदारी पेश की है. उनके सामने शशि प्रकाश सिंह, अखिलेश कुमार शर्मा, मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रशांत कुमार सिंह रिंकू, राजकुमार गौतम, उदय शंकर तिवारी, राकेश गुप्ता, संतोष मिश्रा, विक्रांत पांडे और राय साहब यादव हैं.

ये भी पढ़ें

206 प्रत्याशियों का भविष्य मतपेटियों में बंद

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसियेशन के चुनाव में अध्यक्ष, सचिव समेत 28 पदों के लिए मतदान हुआ. इस चुनाव में 9,684 मतदाताओं को 206 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करना था. मतदान सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 16 बूथ बनाए गए. इसमें 520 महिला, 81 वरिष्ठ अधिवक्ता और 30 वर्ष से ऊपर की वकालत करने वाले 700 अधिवक्ताओं के लिए अलग बूथ शामिल रहे.

परिसर में मतदान की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की गई. मतदान में 150 सहायक चुनाव अधिकारी और अध्यक्ष, सचिव के कुल 20 प्रत्याशियों के एक-एक पर्यवेक्षकों ने भागेदारी दी. मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चला.

85 फीसदी हुआ मतदान, फैसला 5 अप्रैल को

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में बुधवार को 85 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. मतदान स्थल पर वोट देने के लिए सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक वकीलों की भीड़ रही.

मुख्य चुनाव अधिकारी वीएम जैदी ने बताया कि बार चुनाव में इस बार कुल 85.15 फ़ीसदी मतदान हुआ है. चुनाव में कुल 9684 मतदाता थे, जिनमें 8,246 मतदाताओं ने वोट डाले. मतदान के लिए कुल 16 बूथ बनाए गए थे. चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी और चंदन शर्मा ने बताया कि वोट डालने के लिए प्रत्येक बूथ में दो दर्जन केबिन बनाए गए थे.

पूरा चुनाव सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुआ. कहीं से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई. मतदान के बाद मतपेटियों को सीलबंद कर कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. मुख्य चुनाव अधिकारी वीएम जैदी ने बताया कि मतपत्रों की छंटाई का काम शुक्रवार से शुरू होगा. उसके बाद ही मतगणना प्रारंभ होगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button