Sunny Leone Birthday Love story with Daniel Weber marriage unknown facts

13 मई 1981 को कनाडा में जन्मीं सनी लियोनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है. सनी लियोनी सिख पंजाबी परिवार से बिलॉन्ग करती हैं. सनी लियोनी ने डेनियल वेबर से शादी की और उनके साथ हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं. चलिए बताते हैं डेनियल से उनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई.
सनी लियोनी और डेनियल वेबर ने साल 2011 में शादी की थी. सनी और डेनियल की लव मैरिज थी और उनकी पहली मुलाकात अजीब थी. सनी लियोनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पहली मुलाकात लॉस वेगास में हुई जब वो अपनी क्लोज फ्रेंड के साथ पार्टी कर रही थी.
सनी अपने दोस्त को डेट कर रही थीं जिनसे उन्हें धोखा मिला था. इसी जगह पर सनी से डेनियल की मुलाकात हुई और उनकी दोस्ती हुई. इसके बाद डेनियल लेबर ने सनी के बिजनेस को संभालना शुरू किया लेकिन सनी ने वो इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया जिसमें डेनियल ने उनका साथ दिया.
सनी लियोनी ने अपने कई इंटरव्यूज में बताया कि डेनियल से पहले उनके कई अफेयर्स रहे लेकिन डेनियल में जो बात थी वो किसी में नहीं. सनी और डेनियल ने लगभग तीन साल एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी का फैसला लिया.
सनी लियोनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि डेनियल तब उनकी लाइफ में आए जब उनकी मां का निधन हुआ था. सनी ने इसमें कहा था, ‘मैंने अपनी मां को खोया था और मैं उनके काफी करीब थी. मैं डिप्रेशन में में चली गई, निराश रहने लगी तब डेनियल ने मेरा साथ दिया.’
सनी ने आगे कहा कि कुछ समय बाद उनके पिता का भी निधन हो गया था, तब भी डेनियल हर समय मेरे साथ रहे. उसी समय उन्होंने डेनियल को अपना हमसफर मान लिया था. वहीं डेनियल ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘सनी जब मेरी लाइफ में आई तब मैंने फैमिली क्या होती है ये जाना, परिवार का होना क्या होता है ये जाना. उन्होंने मुझे भगवान में विश्वास करना सीखाया.’
काफी सोच-समझकर सनी और डेनियल ने शादी का फैसला लिया. 20 जनवरी 2011 को सनी और डेनियल ने शादी की और कुछ साल के बाद वो हमेशा के लिए इंडिया शिफ्ट हो गए. हालांकि, उनका कनाडा, कैलिफोर्निया में भी घर हैं जहां वो फैमिली के साथ घूमने जाया करते हैं.
डेनियल और सनी ने साल 2017 में एक बच्ची को गोद लिया था जिनका नाम निशा कौर वेबर है. वहीं सनी और डेनियल के सेरोगसी से दो बेटे अशर सिंह वेबर और नोआह सिंह वेबर हैं. सनी और डेनियल एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.
Published at : 13 May 2024 06:59 AM (IST)