मनोरंजन

Shah Rukh Khan Reaction On Salman Khan Tiger 3 Teaser Ask SRK Says Picture Abhi Baaki Hai Mere Dost

Ask SRK: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपने फैंस को इंप्रेस करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. अपनी ब्लॉकबस्टर रही फिल्म जवान  के दौरान भी शाहरुख खान ने आस्क एसआरके सेशन रखा था. तब हर एक फैन के सवालों का किंग खान ने काफी मजेदार जवाब दिया था. अब एक बार फिर से एक्टर ने अपने फैंस के लिए आस्क एसआरके सेशन रखा. 

सलमान खान की टाइगर 3 पर शाहरुख खान का पहला रिएक्शन

इस सेशन में शाहरुख खान फैंस के सवालों के काफी अच्छे जवाब दे रहे हैं. हाल ही में एक फैन ने जब शाहरुख खान से पूछा कि क्या आपने सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का टीजर देखा है? तो इस पर शाहरुख खान ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि ‘टाइगर 3 का टीजर एक दम बढ़िया है. भाई भाई ही है!!! बहुत प्यारा है’.

 

बता दें कि सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का धांसू टीजर 27 सितंबर यानी आज रिलीज कर दिया है. फिल्म टाइगर 3 का टीजर रौंगटे खड़े कर देने वाला है. टीजर से ये अंदाजा हो गया है कि सलमान खान की ये फिल्म कितनी दमदार है. टीजर देखने के बाद फैंस इस फिल्म को देखने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. 

 


सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी फ्रेंचाइजी की प्रीक्वल में भी नजर आई थीं. टीजर की शुरुआत सलमान खान की दमदार आवाज से होती है. सलमान खान कहते है मेरा नाम अविनाश सिंह राठौड़ है. पर आप सबके लिए मैं टाइगर हूं. इसके साथ ही सलमान खान का दमदार लुक रिवील होता है. 

 

यह भी पढ़ें: KBC 15: इस महिला ने जीता फास्टेस्ट फिंगर राउंड, ग्रहों से जुड़े इस सवाल का क्या आपको पता है सही जवाब?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button