कानपुर: 4 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, भाग नहीं पाया परिवार, चीख पुकार से गूंजा शहर | Kanpur A massive fire broke out in building family trapped fire brigade illegal building


कड़ी मशक्कत के बाद परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला.
कानपुर के चमनगंज इलाके में सोमवार रात को एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं. इमारत के ऊपरी फ्लोर में कई परिवार रहते थे, जिसमे से एक परिवार आग में फंस गया. परिवार के आग में फंसने का पता चलने पर इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि वहां की इमारतों में अवैध रूप से जूते, चप्पल सहित कई चीज़ों के कारखाने चलते हैं. इसकी वजह से ऊपर की मंजिल में रहने वाले रिहायशी फ्लैट के लोग हमेशा खतरे में रहते हैं.
ये भी पढ़ें
बिल्डिंग में चल रहा था कारखाना
निवासियों का आरोप है कि इस बिल्डिंग में भी कारखाना चलता है, जिसकी वजह से आग लगी है. यह पहला मौका नहीं है, जब इस तरह की आग लगी है. यहीं के बांसमंडी इलाके में कुछ माह पहले चार कॉम्प्लेक्स में आग लग गई थी, जिसके लिए एक हफ्ते तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा था. उस आग में हजारों करोड़ का सामान जल कर खाक हो गया था. इसके बावजूद बिल्डिंग बिना मानकों के बनती जा रही है.