मनोरंजन

Celina Jaitly pray for gaza people says I pray for peace eid 2024

Celina Jaitly Pray For Gaza People: 11 अप्रैल को पूरे देशभर मे ईद का जश्न मनाया. वहीं हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड में ईद की रौनक देखने को मिली. जहां एक तरफ हर कोई एक दूसरे को ईद की बधाइयां दे रहा था. तो वहीं कई लोगों ने फिलिस्तीन के लोगों को लेकर चिंता जाहिर की. इनमें से एक नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली का भी है. 

ईद पर भावुक हुई सेलिना जेटली
ईद के मौके पर सेलिना जेटली ने अपने गाजा के लोगों के लिए दुआएं मांगी हैं. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर किया है, जहां उन्होंने लिखा कि ‘इस ईद हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि जो लोग चुप हैं, जिन पर अत्याचार हो रहा है, उनसे पास जाने के लिए कोई और जगह नहीं है और ना नहीं उनसे कोई मिलेगा. ये वो लोग हैं जो रोज स्ट्रगल कर रहें, जिन्होंने अब उम्मीद भी छोड़ दी है और उनके जीवन में कोई खुशी नहीं बची है.’

वे आगे लिखती हैं कि ‘मेरा दिल टूट चुका है गाजा के उन मुस्लिमों और उनके बच्चों के लिए जो इस ईद एक भयानक जंग के बीच फंसे हैं. मैं अल्लाह से दुआ करती हूं कि इस दुनिया को और गाजा के बच्चों को इस जंग से बचाए. जो अनाथ और जख्मी हैं, मैं दुआ करती हूं कि उन्हें प्यार और शांति मिले. वे सुरक्षित रहें और दर्द से उबरने की शक्ति मिले.’

पिछले लंबे समय ले गायब हैं एक्ट्रेस
बता दें कि सेलिना जेटली कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से लोगों को खूब दीवाना बनाया. लेकिन उनका ये जादू ज्यादा दिनों तक इंडस्ट्री में टिक नहीं पाईं. पिछले लंबे समय से एक्ट्रेस बड़े पर्दे से गायब हैं. लेकिन वे सोशल मीडिया पर खूब सक्रिए रहती हैं. सेलिना जेटली ‘नो एंट्री’, ‘सी कंपनी’ और ‘मनी है तो हनी है’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

वहीं एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो साल 2011 में बिजनेसमैन पीटर हाग संग शादी रचाने के बाद सेलिना ऑस्ट्रिया शिफ्ट हो गई हैं. उनके तीन बच्चे हैं जिनका नाम विराट, विन्सटन और ऑर्थर है.

ये भी पढ़ें: कभी सड़कों पर बेचता था आर्टिफिशियल गहने, आज बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में है शामिल, करोड़ों में है नेटवर्थ



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button