उत्तर प्रदेशभारत

कुणाल हत्याकांड में सबसे अहम किरदार है MBBS की छात्रा तन्वी, पुलिस का दावा, बताया कैसे बनाया फुलप्रूफ प्लान | Noida After mastermind Mausa manoj in Kunal sharma murder case now Lady Don arrested more new revelations stwtg

कुणाल हत्याकांड में सबसे अहम किरदार है MBBS की छात्रा तन्वी, पुलिस का दावा, बताया कैसे बनाया फुलप्रूफ प्लान

हरियाणा की रहने वाली है तन्वी.

यूपी के ग्रेटर नोएडा में हुए कुणाल शर्मा मर्डर केस में गिरफ्तार लेडी डॉन के बारे में पुलिस ने कई खुलासे किए हैं. अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार ने बताया कि लेडी डॉन तन्वी हरियाणा की रहने वाली है. गुरुग्राम में रहकर वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. हिमांशु उसका दोस्त है. हिमांशु ने जब तन्वी को बताया कि उसका पैसों को लेकर कुणाल से विवाद चल रहा है और कुणाल ने उसे गाली भी दी है. इसके बाद तन्वी ने भी हिमांशु को कुणाल हत्याकांड में साथ देने के लिए हामी भर दी.

हिमांशु, मनोज (कुणाल का मौसा) और कुनाल भाटी…इन चारों के साथ मिलकर तन्वी ने हत्याकांड को कैसे अंजाम देना है, इसे लेकर प्लान बनाया. उसी ने उन्हें नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज HIT देखने के लिए कहा. बताया कि इसमें कत्ल को अंजाम देकर कैसे बचा जाए, इसके बारे में पता चलेगा. चारों ने फिर एक महीने तक HIT वेब सीरीज समेत कई और भी क्राइम की सीरीज देखीं. उसके बाद उन्होंने कुणाल की हत्या का प्लान रेडी किया.

हत्याकांड में तन्वी का रोल

ये भी पढ़ें

1 मई को तन्वी ही सबसे पहले कुणाल के पास गई थी. होटल से उसे अपने साथ लेकर आई. फिर मनोज (कुणाल का मौसा), हिमांशु और कुनाल ने कुणाल का अपहरण कर लिया. कुणाल शोर न मचाए, इसके लिए उसे नशे का इंजेक्शन लगाया गया. फिर कार की डिग्गी में डालकर नोएडा के सेक्टर-126 स्थित होटल लेकर पहुंचे. लेकिन देखा कि कुणाल की मौत हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने पहले कुणाल के सिर भारी चीज से वार करके कुचल दिया. उसके शव को उन्होंने डेटॉल से धोया. फिर नग्न हालत में शव को ट्रॉली बैग में पैक करके नहर में फेंक दिया. ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्होंने वेब सीरीज में ऐसा देखा था. ताकि शरीर पर आरोपियों की उंगलियों के कोई निशान न रह जाएं.

बता दें, कुणाल हत्याकांड में कई कारण सामने आए हैं. आरोपियों ने बताया कि कुणाल की हत्या की वजह पैसों का लेनदेन और होटल का संचालन पाना तो था ही. लेकिन इसी के साथ एक और कारण भी था, जिसके चलते आरोपियों ने कुणाल का पहले अपहरण किया फिर उसे मार डाला. यह कारण था कि कुणाल ने आरोपी हिमांशु को गाली दे दी थी. बस यही बात हिमांशु बर्दाश्त नहीं कर पाया. उधर कुणाल का मौसा (रिश्तेदार) मनोज भी चाहता था कि अगर कुणाल को रास्ते से हटा दिया जाए तो होटल का संचालन उसे मिल जाएगा.

चारों आरोपियों से पूछताछ

कुणाल हत्याकांड के तीन आरोपियों को बुधवार रात को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया. बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में स्वाट टीम और नोएडा पुलिस के साथ आरोपियों की मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक आरोपी कुनाल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, घटना के खुलासे के लिए स्वाट टीम लगातार काम कर रही थी. बुधवार को उन्हें सूचना मिली कि कुणाल की हत्या में शामिल बदमाश स्कोडा कार से साक्ष्य को मिटाने जा रहे हैं. पुलिस की टीम ने उन्हें कोतवाली बीटा-2 इलाके में घेर लिया. इसी दौरान पुलिस की आरोपियों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया. अगले दिन उनकी चौथी साथी यानि तन्वी को भी पुलिस ने परी चौक से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल चारों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button