खेल

Special Pooja For IPL Trophy By Chennai Super Kings Thirupati Temple After 5th Title

Indian Premier League 2023, IPL Trophy: आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मैच का अंत काफी रोमांचक तरीके से हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी 2 गेंदों में जीत के जरूरी 10 रनों को बनाते हुए खिताब को 5वीं बार अपने नाम किया. ट्रॉफी को जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 30 मई को चेन्नई के त्यागराय नगर में स्थित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर में ट्रॉफी के साथ पहुंची. यहां पर उन्होंने ट्रॉफी की विशेष पूजा अर्चना की.

चेन्नई सुपर किंग्स जैसे ही 30 मई को खिताब जीतने के बाद चेन्नई पहुंची तो एयरपोर्ट से ही ट्रॉफी को प्रतिष्ठित मंदिर लाया गया. हालांकि इस दौरान चेन्नई टीम का कोई भी खिलाड़ी वहां पर मौजूद नहीं था. ट्रॉफी की विशेष पूजा की फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इस विशेष पूजा में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और मौजूदा इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन इस विशेष पूजा में शामिल हुए.

2 साल के बैन के बाद जब चेन्नई सुपर किंग्स फिर से साल 2018 में आईपीएल में लौटी और ट्रॉफी को जीता. उसी के बाद से टीम ने जब भी खिताब जीता ट्रॉफी को प्रसिद्ध त्यागराय नगर में स्थित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर लाने परंपरा बनी हुई है. बारिश की वजह से फाइनल मुकाबला इस बार रिजर्व डे में आयोजित किया गया.

चेन्नई सुपर किंग्स ने की मुंबई इंडियंस की बराबरी

आईपीएल ट्रॉफी जीतने के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है. दोनों टीमों के नाम पर अब 5-5 बार इस खिताब को जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का क्रेज इस सीजन प्रत्येक शहर में देखने को मिला. जिस भी स्टेडियम में टीम खेलने पहुंची वहां उन्हें होम टीम से अधिक समर्थन मिलते हुए देखने को मिला.

 

यह भी पढ़ें…

IPL 2023: मैदान के बाहर भी दिखा माही की टीम का मैजिक, एशिया की सबसे पॉपुलर टीम बनी सीएसके

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button