मनोरंजन

top 5 movies with highest box office collection after re-release sanam teri kasam tumbbad to sholay

Highest Grosser Re-Release Movies: पिछले कुछ महीनों से अचानक से एक ट्रेंड शुरू हुआ है जब पुरानी फिल्मों को फिर से रिलीज किया जा रहा है. हम यहां उन 5 फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने री-रिलीज के बाद धाकड़ कमाई की है. इस लिस्ट में जितनी भी फिल्में हैं वो कमाल की हैं, कुछ तो पहली बार ही सुपरहिट हो चुकी थीं. तो वहीं कुछ पहली बार रिलीज होने पर फ्लॉप हुईं, लेकिन दूसरी बार दर्शकों को उनकी अहमियत समझ आई.

नीचे हम ऐसी ही 5 फिल्मों पर नजर डालेंगे जिन्होंने रि-रिलीज के बाद दहाई के आंकड़ों में कमाई की है.

सनम तेरी कसम- इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर सनम तेरी कसम का आता है. इस फिल्म को जब 2016 में रिलीज किया गया था तब फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि, दोबारा रिलीज होकर फिल्म ने 42.28 करोड़ रुपये बटोर लिए. फिल्म में मावरा होकेन और हर्षवर्धन राणे लीड में थे.

Re-release के बाद सबसे ज्यादा Box Office Collection करने वाली टॉप 5 फिल्में, लिस्ट की एक मूवी तो 50 साल पुरानी

तुम्बाड़– ये फिल्म 2018 में जब आई तब बुरी तरह फ्लॉप हुई. लेकिन सोहम शाह ने फिल्म को जब दोबारा रिलीज किया तो फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, 30.50 करोड़ रुपये कमाए.

Re-release के बाद सबसे ज्यादा Box Office Collection करने वाली टॉप 5 फिल्में, लिस्ट की एक मूवी तो 50 साल पुरानी

ये जवानी है दीवानी- रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 2013 में भी सुपरहिट हुई थी. वहां जब इसे दोबारा रिलीज किया गया तो इस फिल्म ने भी करीब 21 करोड़ रुपये कमा लिए.

Re-release के बाद सबसे ज्यादा Box Office Collection करने वाली टॉप 5 फिल्में, लिस्ट की एक मूवी तो 50 साल पुरानी

शोले- अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी की ये फिल्म 1975 में जब आई तब ये ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर बन गई. फिल्म दोबारा रिलीज हुई तो जय वीरू और सांभा गब्बर की जोड़ी देखने के लिए लोग उमड़ पड़े. इस फिल्म ने दोबारा रिलीज होने पर 13 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया.

Re-release के बाद सबसे ज्यादा Box Office Collection करने वाली टॉप 5 फिल्में, लिस्ट की एक मूवी तो 50 साल पुरानी

रॉकस्टार- रणबीर कपूर की ये फिल्म साल 2011 में आई थी, तब भी इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. इसे जब दोबारा रिलीज किया तो फिर से लोगों का प्यार मिला और इसने इंडिया में 10 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई कर ली. 

Re-release के बाद सबसे ज्यादा Box Office Collection करने वाली टॉप 5 फिल्में, लिस्ट की एक मूवी तो 50 साल पुरानी

और पढ़ें: ‘छावा’ ने 22वें दिन बनाया 2025 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर ऐसा करने वाली पहली फिल्म

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button