मनोरंजन
Priyanka Chopra On The Promotions Of Citadel | Priyanka Chopra की कौन सी चोट उनके साथ रहेगी जिंदगी भर

Updated : 21 Apr 2023 07:59 PM (IST)
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं. वह बहुत जल्द रूसो ब्रदर्स की वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आएंगी. इसमें प्रियंका ने रिचर्ड मैडन के अपोजिट रोल प्ले किया है. सिटाडेल सिरीज में प्रियंका चोपड़ा खतरनाक एक्शन और स्टंट सीन्स करते हुए नजर आएंगी, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिल चुकी है. अब प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि सीरीज में ज्यादातर स्टंट उन्होंने खुद किए हैं. सुनिए प्रियंका चोपड़ा को अमित भाटिया के साथ सिर्फ abp Live Podcasts पर बॉलीवुड किस्से में