उत्तर प्रदेशभारत

25 साल पहले राम मंदिर को लेकर रामभद्राचार्य ने खाई थी जो कसम, अब उसे करेंगे पूरा | Tulsi Peethadhishwar Rambhadracharya Ayodhya Ram Katha

25 साल पहले राम मंदिर को लेकर रामभद्राचार्य ने खाई थी जो कसम, अब उसे करेंगे पूरा

तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य अयोध्या में करेंगे राम कथा

तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे. इससे पहले वो अयोध्या में 14 से लेकर 22 जनवरी तक वो राम कथा भी कहेंगे. रामभद्राचार्य ने 25 साल पहले कसम खाई थी की वो अयोध्या में राम कथा तब तक नहीं कहेंगे जब तक राम मंदिर बन नहीं जाता. अब राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है ऐसे में उनकी यह बड़ी प्रतिज्ञा भी पूरी होने वाली है.

तुलसी पीठ के उत्तराधिकारी राम चंद्र दास ने टीवी9 को दिए इंटरव्यू में बताया कि रामभद्राचार्य के जीवन के लिए तीन संयोग एक साथ बन रहे हैं. इन तीन संयोग में एक राम मंदिर का निर्माण, 25 साल बाद अयोध्या में उनकी राम कथा का आयोजन और उनका 75वां जन्मदिन भी है. उन्होंने कहा कि रामभद्राचार्य अयोध्या में 14 से 22 जनवरी तक राम कथा कहेंगे.

पीओके के लिए भी करेंगे यज्ञ

ये भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि रामभद्राचार्य जी की ओर से किया जाने वाला एक-एक काम राष्ट्र और समाज के लिए होता है. रामभद्राचार्य जी POK को पाने के लिए यज्ञ भी करेंगे. ये यज्ञ स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र के लिए हो रहा है. इस यज्ञ का संकल्प ही POK को वापस लेना है. वो पीएम सामने इस बात को रखेंगे. गुरुजी ने 370 की बात की थी जो सच हुआ. राम चंद्र दास ने पूरे कथा पंडाल हवन कुंड और तैयारियों की जानकारी देते हुए राम मंदिर उद्घाटन में नहीं आने वालों को भी जवाब दिया है.

22 जनवरी को होगा मंदिर का उद्घाटन

बता दें कि अयोध्या में बन रहे नए मंदिर का 22 जनवरी को उद्घाटन किया जाएगा. भगवान राम को नए मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया जाएगा. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर की नामचीन हस्तियों को न्योता दिया गया है. उद्घाटन कार्यक्रम में कई बड़े संत भी शामिल होंगे. पूरी अयोध्या को नया रूप दिया जा रहा है. कार्यक्रम की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button