उत्तर प्रदेशभारत

सोने चांदी के जेवर नहीं, चुरा ले गए नल की टोटी, ऐसा क्या था खास? | tap nozzle theft from house not gold silver jewelry unique case Kanpur Uttar Pradesh stwn

सोने-चांदी के जेवर नहीं, चुरा ले गए नल की टोटी, ऐसा क्या था खास?

नल की टोटी की चोरी

कानपुर के कल्याणपुर थाना इलाके में एक अजब-गजब चोरी की वारदात सामने आई है जिसमें चोर सोने-चांदी के जेवर नहीं बल्कि मकान से नल की टोटी चुरा कर ले गए हैं. चोरों ने टोटी के साथ फ्लश, शावर और अन्य वॉशरूम की चीजों को भी चुरा लिया है. मकान के मालिक ने पुलिस ने पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस फिलहाल इस अनोखी चोरी की जांच में जुट गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लखनपुर-अवधपुरी रोड पर रहने वाले हरिशंकर यादव ने पुलि को तहरीर देते हुए बताया करीब एक महीने पहले ही उन्होंने जीटीरोड पर कुछ ही दूरी पर एक मकान बनवाया है. मकान उनकी पत्नी कुमुद यादव के नाम है. मकान का काम पूरा होने के बाद भी हरीशंकर अपने परिवार के साथ उस मकान में रहने के लिए नहीं जा पाए. इसी वजह से मकान पिछले कुछ दिनों से सूना पड़ा था.

हाल ही में जब उनका बेटा नए मकान की ओर गया तो उसने देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है, और किसी ने उनके मकान में चोरी कर ली है. चोरों ने घर में और किसी चीज को नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन उनके मकान में वॉशरूम में लगे सेनेटरी आइटम चुरा कर ले गए. मकान मालिक के अनुसार जितनी सेनेटरी के आइटम जिनमें फ्लश, नल की टोटी, शावर शामिल हैं सभी ब्रांडेड आइटम थे और उनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये है.

पूछताछ में नहीं मिली जानकारी

चोरी की वारदात का जब पता चला तो हरीशंकर मकान के पास पहुंचे और आस-पास के लोगों को बुलाकर उनसे पूछताछ की. लेकिन उन्हें किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली. पड़ोसियों ने भी कुछ नहीं देखा. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें नए मकान को पूरी तरह से सुविधायुक्त बनवाया था क्योंकि वह जल्द ही नए मकान में रहने आने वाले थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button