when Sanjay Leela Bhansali asked Ameesha Patel to retire despite success of Gadar

Sanjay Leela Bhansali on Ameesha Patel: एक्ट्रेस अमीषा पटेल को गदर सीरीज से जबरदस्त सक्सेस मिली. 2023 में रिलीज हुई गदर 2 को बंपर सफलता मिली थी. उस दौरान अमीषा ने बताया था कि फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली ने अमीषा को रिटायर होने के लिए कहा था.
‘रिटायर हो जाना चाहिए’
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में अमीषा ने कहा था- मिस्टर संजय लीला भंसाली ने गदर देखने के बाद उन्होंने मुझे एक खूबसूरत सा लेटर लिखा था. और फिर मेरी जब उनसे मुलाकात हुई थी तो उन्होंने मुझे कहा था- ‘अमीषा तुम्हें रिटायर हो जाना चाहिए.’ मैंने पूछा क्यों? तो उन्होंने कहा- तुमने दो फिल्मों से वो अचीव कर लिया है, जो लोग अपने पूरे करियर में अचीव नहीं कर पाते हैं.’
‘लाइफटाइम में कभी कभार मुगल-ए-आजम, मदर इंडिया, पाकीजा जैसी फिल्में बनती हैं. तुम्हें ये दूसरी फिल्म में ही मिल गया. तो अब आगे क्या? मुझे उस वक्त ये समझ नहीं आया था, क्योंकि मैं छोटी थी और फिल्मी दुनिया के लिए नई थी.
इस फिल्म से किया था डेब्यू
बता दें कि अमीषा पटेल ने बॉलीवुड में फिल्म कहो ना प्यार है से डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो ऋतिक रोशन के अपोजिट रोल में थीं. उनकी दूसरी बॉलीवुड फिल्म थी गदर. इस फिल्म में वो सनी देओल के अपोजिट थीं. दोनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुईं. अमीषा रातोरात स्टार बन गई थीं.
पिछली बार अमीषा को गदर 2 में देखा गया था. इस फिल्म ने गदर जैसी सक्सेस दोहराई. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई. इस बार भी सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को फैंस ने भर-भरकर प्यार दिया.
वहीं संजय लीला भंसाली की बात करें तो इन दिनों वो वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर चर्चा में हैं. इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोईराला, शर्मिन सेगल, अदिती राव हैदरी, ऋचा चड्ढा जैसी एक्ट्रेसेस थीं.