मनोरंजन

Sanjay Dutt starrer The Bhootnii gets new release date

The Bhootnii Release Date: संजय दत्त अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वो हर बार ऐसा जबरदस्त एक्शन करते हैं कि फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं. अब संजय दत्त हॉरर फिल्म लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म द भूतनी का टीजर रिलीज हो गया है. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट हो गई है.

द भूतनी में संजय दत्त के साथ मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये एक लव स्टोरी है. जिसमें मौनी रॉय एक भूतनी के किरदार में नजर आने वाली हैं. टीजर देखकर फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म की जानकारी दी है.

मौनी रॉय बनीं भूतनी 

संजय दत्त ने फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा- इस गुड फ्राइडे, डर को एक नई तारीख मिल गई है- FridayThe18th! पहले कभी न देखी गई हॉरर, एक्शन और कॉमेडी के लिए तैयार हो जाइए! #भूतनी मचाएगी तांडव 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में! वीडियो में संजय दत्त भूतनी से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं.


संजय दत्त ने लोगों को किया इंप्रेस

वीडियो में संजय दत्त का लुक देखकर फैंस बहुत इंप्रेस हो गए हैं. वो वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- संजय दत्त शानदार लुक. वहीं दूसरे ने लिखा-जय शंकर भगवान की. जान संजय दत्त. एक ने लिखा- ऑल द बेस्ट सर. बता दें इस फिल्म को संजय दत्त ने प्रोड्यूस किया है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो जल्द ही बागी 4 में नजर आएंगे.  फिल्म से संजय का लुक सामने आ चुका है और ये फिल्म सितंबर में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके अलावा वो हाउसफुल 5 में भी नजर आने वाले हैं. हाउसफुल 5 मल्टी स्टारर फिल्म है.

ये भी पढ़ें: फैन की Alia Bhatt का हाथ पकड़कर रोकने की कोशिश, पति रणबीर कपूर ने ऐसे बचाया



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button