Imran Khan Gets Bail Pakistan Former PM In The Case Of Banned Funding Case

Imran Khan Bail: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सोमवार (20 फरवरी) को बड़ी राहत मिली. लाहौर हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. खान खुद पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के प्रमुख इमरान खान ने कोर्ट में पेश होने से पहले कहा कि मैं अदालतों का सम्मान करता हूं. मैं कोर्ट में पेश होने वाला हूं.
हाई कोर्ट जाते वक्त अपने समर्थकों को संदेश देते हुए कहा था कि वो जेल भरो आंदोलन वापस नहीं लेंगे और मेरी सारी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की हैं. इमरान खान को लाहौर हाईकोर्ट ने शाम 5.30 बजे पेश हुए थे, जिसके बाद उन पर सुनवाई शुरू हुई.
इमरान खान पर क्या आरोप था
पाकिस्तानी न्यूज मीडिया ARY के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तारी करने के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया था. इस से पहले 2 फरवरी को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने प्रतिबंधित फंडिंग मामले में ही पाकिस्तान के चुनाव आयोग के खिलाफ इमरान खान की पार्टी के याचिका को लेकर खारिज कर दी गई थी.
इमरान खान के ऊपर आरोप था कि उनके और अन्य सहयोगियों ने विदेशी मुद्रा अधिनियम का उल्लंघन करते हुए विदेशी फंडिंग प्राप्त की थी. उनकी पार्टी के खिलाफ विदेशी फंडिंग का मामला 2014 का है जब पीटीआई के संस्थापक सदस्य अकबर एस बाबर ने विदेशी दानदाताओं के तरफ से पार्टी के फंडिंग में बड़ी अनियमितता का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें: Pakistan Crisis: पाकिस्तान के रिटायर्ड जनरल की अपने ही देश को नसीहत, कहा- फौज के भरोसे रहे तो भारत…