टेक्नोलॉजी

Vivo Pad2 Tablet Launch With Dimensity 9000 Processor And 10000mAh Battery Check Price Features

Vivo Pad2 : चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने हाल ही में अपने लेटेस्ट टैबलेट, वीवो पैड2 को लॉन्च किया है. इस नए डिवाइस में 144Hz स्क्रीन दी गई है. इतना ही नहीं टैबलेट एक दमदार प्रोसेसर के साथ आता है. यह शक्तिशाली डायमेंसिटी 9000 चिपसेट से लैस है. इसकी बैटरी एक पल को चौंका देती है. Vivo Pad 2 में 10,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. टैबलेट में आपको 12.1 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिल जाती है आइए इसके अन्य फीचर्स और कीमत जानते हैं. 

Vivo Pad2 के फीचर्स 

  • डिस्प्ले : 12.1 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर : डायमेंसिटी 9000 चिपसेट
  • रैम और स्टोरेज : 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज
  • रियर कैमरे : 13MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो लेंस 
  • सेल्फी कैमरा : 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा
  • बैटरी : 10,000mAh की बैटरी

वीवो पैड2 की डिस्प्ले 1800 x 2880 पिक्सल का हाई रेजोल्यूशन और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करती है. पैनल में 7:5 का आस्पेक्ट रेशियो है जो वर्टिकल कंटेंट को आसानी से हैंडल कर सकता है. Pad2 में में दी गई 10,000mAh की बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. vivo Pad2 लेटेस्ट Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित OriginOS 3 पर काम करता है.

टैबलेट को मिला बिल्ट-इन ट्रैकपैड और स्टाइलस का सपोर्ट

कंपनी ने अपने लेटेस्ट लॉन्च लैपटॉप के साथ बिल्ट-इन ट्रैकपैड और दूसरी पीढ़ी के स्टाइलस के साथ एक नया कीबोर्ड कवर केस पेश किया है जो मैग्नेट के माध्यम से टैबलेट के किनारे से जुड़ता है.

Vivo Pad2 की कीमत

वीवो पैड2 तीन कलर ऑप्शन – ग्रे, ब्लू और पर्पल में उपलब्ध है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला बेसलाइन मॉडल CNY 2,499 (लगभग ₹30,000) से शुरू होता है, जबकि 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले हाई-एंड वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग ₹40,500) है. पैड अभी वैश्विक स्तर पर लॉन्च नहीं हुआ है.

live reels News Reels

OnePlus का Pad

वनप्लस ने भी अपना पहला एंड्रॉयड टैब मार्केट में फरवरी में लॉन्च कर दिया है. ये टैब 144hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 11 इंच की स्क्रीन, रियर साइड पर सिंगल कैमरा और  9,510 एमएएच की बैटरी के साथ आता है. यह 67 वॉट सुपरवूक चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया है. पैड 60 मिनट में 1 से 90% तक चार्ज हो सकता है

यह भी पढ़ें – लॉन्च हुआ वनप्लस का पहला एंड्रॉइड टैब, ये है कीमत और खासियत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button