टेक्नोलॉजी

Tata Play Partnership with Amazon DTH and Binge users will get Prime benefits

DTH: डीटीएच और बिंज के ग्राहकों के लिए एक नई ख़बर सामने आई है. टाटा प्ले ने अमेज़न प्राइम के साथ एक नई पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के तहत टाटा प्ले अपने डीटीएच और बिंज कस्टमर्स को अमेज़न प्राइम के कंटेंट प्रदान करेगा. इसका मतलब है कि अब टाटा प्ले के कस्टमर्स अब एक ही जगह पर डीटीएच के चैनलों के साथ अमेज़न प्राइम के कंटेंट भी देख पाएंगे. 

टाटा प्ले ने अमेज़न प्राइम के साथ की पार्टनरशिप

टाटा प्ले और अमेज़न की इस पार्टनरशिप की वजह से अब टाटा प्ले के यूज़र्स अमेज़न प्राइम के कंटेंट को देखने के साथ-साथ अमेजन वेबसाइट से शॉपिंग के लिए मिलने वाले प्राइम बेनिफिट्स का फायदा भी उठा पाएंगे. उदाहरण के तौर पर टाटा प्ले के ग्राहकों को प्राइम का सब्सक्रिप्शन खरीदे बिना प्राइम के सभी बेनिफिट्स उठा पाएंगे. 

टाटा प्ले के सीईओ हरित नागपाल ने कहा कि, हमारा लक्ष्य अपने यूज़र्स को दी जा रही सुविधाओं को बढ़ाना और नई सुविधाओं को मुहैया कराना है. आपको बता दें कि टाटा प्ले ने इस पार्टनरशिप को दो तरीकों से पेश किया है. डीटीएच ग्राहकों के लिए कंपनी कई तरह के पैक पेश करेगी, जिसमें यूज़र्स को कई चैनल्स के साथ-साथ अमेज़न प्राइम लाइट का फायदा मिलेगा. प्राइम लाइट के जरिए टाटा प्ले के यूज़र्स को प्राइम के कंटेंट के साथ-साथ शॉपिंग करने पर फास्ट एंड फ्री डिलीवरी जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी. 

टाटा बिंज वालों को मिलेगा बेनिफिट्स

इसके अलावा टाटा प्ले ने अमेज़न के साथ किए इस पार्टनरशिप के तहत अपने बिंज यूज़र्स के लिए भी कई विकल्प पेश किए हैं. टाटा बिंज के यूजर्स 199 रुपये प्रति माह वाला प्लान ले सकते हैं, जिसमें अमेज़न लाइट के साथ 6 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके अलावा टाटा बिंज वाले यूज़र्स के लिए दूसरा ऑप्शन 349 रुपये प्रति माह वाला है, जिसमें अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ 33 से भी ज्यादा ऐप्स के बेनिफिट्स मिलेंगे. 

यह भी पढ़ें: Apex Legends कैसे खेलें, जानें नियम, हथियार और गेमिंग मास्टर बनने की टिप्स एंड ट्रिक्स

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button