भारत

Pm Modi Meets Bhutan King Agree On Energy Cooperation Security Interest Doklam Issue

Pm Modi Meets Bhutan King: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक के साथ गर्मजोशी भरी बैठक की. पीएम नरेंद्र मोदी और भूटान नरेश ने राष्ट्रीय सुरक्षा हितों पर ध्यान देने के साथ ही संबंधों का विस्तार करने के लिए पांच सूत्री व्यापक रोडमैप पर ध्यान केंद्रित करते हुए बात की.

पीएम मोदी और भूटान नरेश के बीच बैठक के बाद संवाददाताओं को जानकारी देते हुए विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि दोनों देश भारत-भूटान सीमा पर पहली एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) स्थापित करने पर भी विचार कर रहे हैं.

चर्चा में डोकलाम तनाव

किंग जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक की भारत यात्रा भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग की उस टिप्पणी के कुछ दिन बाद ही हुई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि डोकलाम सीमा विवाद को हल करने में चीन की समान भूमिका है. इसे भूटान के पुराने रुख से अलग माना जा रहा था. 

भूटान के प्रधानमंत्री की टिप्पणी के जवाब में क्वात्रा ने कहा, ‘भारत और भूटान साझा राष्ट्रीय हितों के संबंध में निकट संपर्क और कोऑर्डिनेशन में हैं. दोनों देश सुरक्षा सहित अपने आपसी हित से जुड़े मामलों पर बहुत करीबी परामर्श की एक लंबी परंपरा को बनाए रखते हैं.’

कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने पर सहमति

दोनों देश प्रस्तावित कोकराझार-गेलेफू रेल लिंक परियोजना में तेजी लाने की दिशा में काम कर रहे भारत के साथ कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने सहित कई अन्य पहलों पर सहमत हुए, जो दोनों देशों के बीच पहला रेल लिंक होगा.

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि भारत भूटान के साथ अपनी गहरी दोस्ती को बहुत महत्व देता है. पीएम मोदी ने कहा, “भूटान के राजा, जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक का स्वागत करते हुए खुशी हुई. हमारे बीच गर्मजोशी भरी और प्रोडक्टिव बैठक हुई. हमारी गहरी दोस्ती और भारत-भूटान संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में क्रमिक ड्रुक ग्यालपोस के दृष्टिकोण को गहराई से महत्व देते हैं.” .

क्वात्रा ने कहा कि राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने पीएम मोदी को उन महत्वपूर्ण परिवर्तनों और सुधार पहल के बारे में जानकारी दी, जो वर्तमान में भूटान कर रहा है.

भारत ने दोहराया समर्थन

क्वात्रा ने भूटान में सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए भारत के निरंतर और पूर्ण समर्थन को दोहराया. क्वात्रा ने कहा कि भूटान नरेश की यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की लंबे समय से चली आ रही परंपरा को आगे ले जाती है. भूटान नरेश की यात्रा ने दोनों देशों को न केवल द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान किया बल्कि अगले कदमों के संदर्भ में एक रोडमैप भी तैयार किया, जिसे हम बहुआयामी सहयोग और साझेदारी पर आगे ले जाएंगे.

13वीं पंचवर्षीय योजना को समर्थन देगा भारत

बैठक में इस बात पर सहमति हुई कि भारत भूटान की आगामी 13वीं पंचवर्षीय योजना के लिए अपना समर्थन बढ़ाएगा. भूटान के अनुरोध पर, भारत अतिरिक्त स्टैंडबाय क्रेडिट सुविधा देने के लिए काम करेगा. क्वात्रा ने कहा, ‘यह दो मौजूदा स्टैंडबाय क्रेडिट सुविधाओं के अलावा होगी, जो दोनों देशों के बीच पहले से चल रही है.’

उन्होंने कहा, “हम भूटान से कृषि वस्तुओं के निर्यात के लिए दीर्घकालिक टिकाऊ व्यवस्था को आकार देने के लिए काम करेंगे. भूटान को महत्वपूर्ण वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दीर्घकालिक द्विपक्षीय व्यवस्था विकसित करने के लिए भी काम करेंगे, जिसमें पेट्रोलियम, उर्वरक और कोयला शामिल होगा.”

सीमा पर होगी एकीकृत चेक पोस्ट

क्वात्रा ने आगे कहा, ‘एक एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) को भारत-भूटान सीमा पर जयगांव के पास कहीं स्थापित किया जाएगा. हम भारत-भूटान सीमा के साथ पहली एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) स्थापित करने की भी जांच कर रहे हैं और विचार कर रहे हैं, जो जयगांव के पास कहीं होगा. आईसीपी के लिए जगह अभी नहीं तय हुई है लेकिन कई बिंदुओं के बारे में जानकारी है.’

यह भी पढ़ें

भूटान नरेश की यात्रा का है कूटनीतिक महत्व, डोकलाम पर चीन के नापाक मंसूबों को सफल नहीं होने देगा भारत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button