खेल

pakistani cricketer sajid khan confession reveals he would become gangster if not play cricket

Pakistan Cricketer Sajid Khan Gangster: अगर कोई क्रिकेटर कहे कि वह स्पोर्ट्स में नहीं आता तो शायद गैंगस्टर होता, तो क्या आप विश्वास कर पाएंगे? यह कहानी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज साजिद खान की है. साजिद पिछले महीनों पाकिस्तान की टेस्ट टीम के टॉप खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, अभी तक 12 मैचों में 59 विकेट चटका चुके हैं. उन्हें अपनी लंबी-लंबी मूंछों और विकेट लेने के बाद जोरदार सेलिब्रेशन के लिए पहचाना जाता है. हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो क्रिकेटर ना होते तो शायद गैंगस्टर बन चुके होते.

पाकिस्तानी मीडिया चैनल एआरवाई पर साजिद खान से पूछा गया कि वो क्रिकेटर ना होते तो क्या कर रहे होते? पाकिस्तानी स्पिनर ने फटाक से जवाब देकर कहा, “मैं गैंगस्टर होता.” इस चर्चा के दौरान इंटरव्यू के होस्ट ने कहा कि साजिद क्रिकेट मैदान पर भी किसी गैंगस्टर जैसे व्यक्तित्व लेकर चलते हैं.

बाबर आजम को बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

साजिद खान ने इसी दौरान पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बताया. हालांकि उन्होंने विराट कोहली को भी इतिहास में सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर बताया. बाबर आजम और विराट कोहली की तुलना की जाए तो 130 ODI मैचों के बाद बाबर के आंकड़े बेहतर रहे. बाबर अभी तक 130 वनडे मैचों में 55.22 के औसत से 6,185 रन बना लिए हैं. वहीं इतने ही ODI मैचों में विराट कोहली 51.86 के औसत से 5,445 रन बना लिए थे.

इंग्लैंड को डराने पर क्या बोले साजिद खान

साल 2024 में खेली गई पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में साजिद खान ने अपनी गेंदबाजी से आग उगली थी. उन्होंने सिर्फ चार पारियों में 19 विकेट चटका डाले थे, जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाजों में भी उनकी स्पिन गेंदबाजी का भय बैठ गया होगा. इस विषय पर साजिद खान ने कहा, “मैंने किसी को नहीं डराया. आप लोग कहते हो कि डराया है. ऊपर वाले ने लुक ही ऐसी दी है कि मैं हंसता भी हूं तो लोग डर जाते हैं.”

यह भी पढ़ें:

Watch: तिलक वर्मा के रिटायर्ड आउट वाले फैसले से हैरान थे सूर्यकुमार यादव, सामने आया गजब रिएक्शन का वीडियो

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button