लाइफस्टाइल

Travel Tips Mussoorie Tourist Destinations Know Full Details Of Cloud End Beauty

Cloud End Mussoorie : गर्मी के मौसम ने पूरा मिजाज बिगाड़ कर रख दिया है. ऐसे में छुट्टियां एंजॉय करने जाने का मूड भी बार-बार स्विंग हो रहा है. लेकिन आप पहाड़ी इलाके को चुन सकते हैं. ये काफी बेस्ट जगह होती हैं. दिल्ली से पास किसी जगह जाना है तो मसूरी हिल स्टेशन काफी शानदार जगह हो सकती है. सिर्फ 6 से 7 घंटे में आप यहां पहुंच सकते हैं. वैसे तो मसूरी में कई आकर्षक और बेहतरीन जगह हैं लेकिन क्या आपने कभी बादलों में छिपी हुई जगह के बारे में सुना है? अगर नहीं तो आपको बता दें कि इस जगह को क्लाउड एंड (Cloud End Mussoorie) के नाम से जाना जाता है. इस जगह की खूबसूरती तो देखने ही लायक है.

क्लाउड एंड की खूबसूरती

मसूरी में क्लाउड एंड काफी खूबसूरत जगह है. यहां का नजारा तो देखने लायक ही है. अंग्रेजी वास्तुकला का अद्भुत नमूना भी यहां देखने को मिलता है. मसूरी की सबसे पुरानी इमारतों में से यह एक है. यह इमारत अब होटल में बदल गया है. इसे क्लाउड एंड फॉरेस्ट रिजॉर्ट के नाम से जाना जाता है. 

आसमान घूम आएं

यह जगह आसमान को छूता हुआ अनुभव देता है. यहां आप बेनोग वन्यजीव अभ्यारण्य, ज्वाला देवी मंदिर, लाल टिब्बागन हिल, कैमल्स बैक रोड, सोहम हेरिटेज एंड आर्ट सेंटर और हैप्पी वैली जैसी कई बेहतरीन और रोमांचित करने वाली जगहों पर अपना वक्त गुजार सकते हैं.

क्लाउड एंड कब जाना बेहतर

वैसे तो क्लाउड एंड आप कभी भी और किसी भी वक्त जा सकते हैं. मसूरी का मौसम सालभर सुहाना बना रहता है. बारिश के वक्त यहां जाने से बचना चाहिए. रास्ते पतले होने की वजह से मुसीबत में फंस सकते हैं. ठंड में जाएं तो कपड़े अच्छे लेकर जाएं. गर्मी में यह जगह घूमने के लिए सबसे बेस्ट है.

क्लाउड एंड मसूरी कैसे पहुंचे

यह जगह मसूरी सिटी से 6 किमी वेस्ट में है. जीप या टैक्सी से यहां आसानी से पहुंच सकते हैं. यहां से सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन देहरादून है, जिसकी दूरी करीब 37 किलोमीटर है. सबसे पास में जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है, जो 60KM दूर है.

 

यह भी पढ़ें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button