England former captain Michael Vaughan teased Indian fans by comparing Virat Kohli and Joe Root test record ENG vs SL 2nd Test

Virat Kohli Vs Joe Root In Test: जो रूट (Joe Root) ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में 143 रनों की शानदार पारी खेली. यह रूट के टेस्ट करियर का 33वां शतक रहा. इस शतक से रूट चर्चाओं का विषय बन गए. कोई उन्हें फैब-4 में सबसे बेस्ट खिलाड़ी बताने लगा, तो किसी ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने रूट और विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना करके भारतीय फैंस को खूब चिढ़ाया.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले माइकल वॉन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की. पोस्ट में एक कागज दिख रहा है, जिसमें एक तरफ विराट कोहली के टेस्ट आंकड़े लिखे हुए हैं और दूसरी तरफ जो रूट के टेस्ट आंकड़े हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मॉर्निंग इंडिया.”
Morning India 🇮🇳 pic.twitter.com/Ax5g75yLyS
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 30, 2024
फैंस ने लगा दी लताड़
वॉन की यह पोस्ट फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने पूर्व इंग्लिश कप्तान को लताड़ लगा दी. एक यूजर ने लिखा, “जो रूट को विराट कोहली के 80 अंतर्राष्ट्रीय शतक बराबर करने के लिए दो जन्म लेने पड़ेंगे.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “75 पारियों में 3 शतक का फर्क.” बाकी एक यूजर ने लिखा, “कोहली तीनों फॉर्मेट और लीग में डॉमिनेट करते हैं.” यहां देखें रिएक्शन…
Joe Root will have to take two births to match Virat Kohli’s 80th international century.
— Alok Singh (@Thakurbhaiyaa) August 30, 2024
76 innings 3 centuries difference 🥶
— Khushi¹⁸ (@khushi18x) August 30, 2024
Kohli dominates in all 3 formats and league
Root 1 format bully
— Andleeb Akhtar (@viratkohli_un) August 30, 2024
Century in australia :
KOHLi in Adelaide test – 2
Choke frooty – 0
— Saurav (@saurav_viratian) August 30, 2024
Show me one such innings or shot of joe root.
‘ Shot of an emperor’ Remember Vanghney? pic.twitter.com/sBH80xuAq7
— Pallavi🥂 (@PalluSays) August 30, 2024
Only 4 Test 100s more than VK despite played 1.5 times more ?? 😂😂
— RAI Sahab ( Bhartiy )🇮🇳 (@Sarvesh280989) August 30, 2024
अब तक ऐसा रहा कोहली और रूट का टेस्ट करियर
विराट कोहली: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 113 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 191 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 49.16 की औसत से 8848 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 254* रनों का रहा है.
जो रूट: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने अब तक अपने करियर में 145 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 264 पारियों में उन्होंने 50.72 की औसत से 12274 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 33 शतक और 64 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 254 रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें…