खेल

England former captain Michael Vaughan teased Indian fans by comparing Virat Kohli and Joe Root test record ENG vs SL 2nd Test

Virat Kohli Vs Joe Root In Test: जो रूट (Joe Root) ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में 143 रनों की शानदार पारी खेली. यह रूट के टेस्ट करियर का 33वां शतक रहा. इस शतक से रूट चर्चाओं का विषय बन गए. कोई उन्हें फैब-4 में सबसे बेस्ट खिलाड़ी बताने लगा, तो किसी ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने रूट और विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना करके भारतीय फैंस को खूब चिढ़ाया. 

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले माइकल वॉन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की. पोस्ट में एक कागज दिख रहा है, जिसमें एक तरफ विराट कोहली के टेस्ट आंकड़े लिखे हुए हैं और दूसरी तरफ जो रूट के टेस्ट आंकड़े हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मॉर्निंग इंडिया.”

फैंस ने लगा दी लताड़

वॉन की यह पोस्ट फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने पूर्व इंग्लिश कप्तान को लताड़ लगा दी. एक यूजर ने लिखा, “जो रूट को विराट कोहली के 80 अंतर्राष्ट्रीय शतक बराबर करने के लिए दो जन्म लेने पड़ेंगे.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “75 पारियों में 3 शतक का फर्क.” बाकी एक यूजर ने लिखा, “कोहली तीनों फॉर्मेट और लीग में डॉमिनेट करते हैं.” यहां देखें रिएक्शन…

अब तक ऐसा रहा कोहली और रूट का टेस्ट करियर 

विराट कोहली: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 113 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 191 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 49.16 की औसत से 8848 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 254* रनों का रहा है. 

जो रूट: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने अब तक अपने करियर में 145 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 264 पारियों में उन्होंने 50.72 की औसत से 12274 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 33 शतक और 64 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 254 रनों का रहा है. 

 

ये भी पढ़ें…

31 AUG Paris Paralympics 2024: तीसरे दिन भारत की झोली में आ सकते हैं 4 मेडल, जानें किन खेलों से है उम्मीद



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button