लोकसभा चुनाव 2024: फुल एक्शन में दिख रहे अखिलेश यादव, वॉट्सएप पर मांगी उम्मीदवारों को लेकर राय | Samajwadi Party Akhilesh yadav Full action whatsapp number for candidate elections 2024


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव फुल एक्शन में दिख रहे हैं. विपक्ष दलों के INDIA गठबंधन में कांग्रेस से सीटों के बंटवारे को लेकर अभी बातचीत शुरू नहीं हुई है. लेकिन समाजवादी पार्टी अपने होमवर्क में जुट गई है. बूथ से लेकर उम्मीदवार तय करने पर मंथन जारी है. अखिलेश यादव यह भी जानते हैं कि आगे की राह बहुत कठिन है. चुनाव में उम्मीदवारों के ऐलान से पहले स्थानीय नेताओं से जिताऊ उम्मीदवारों के नाम मांगे गए हैं.
समाजवादी पार्टी के नेता यह अच्छी तरह से जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लड़ाई बहुत मुश्किल है. इसीलिए इस बार भी समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है. लगातार चार हार के बाद समाजवादी पार्टी एक बार फिर से आम चुनाव की तैयारियों में जुट गई है.
18 जनवरी तक मांगी गई लिस्ट
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों की बैठक सोमवार को बुलाई गई थी. उसके बाद पार्टी के विधायकों और हारे हुए उम्मीदवारों की मीटिंग बुलाई गई है. पार्टी के जिलाध्यक्षों की बैठक में बूथ स्तर पर कमेटी को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई. मीटिंग में आए पार्टी के नेताओं से कहा गया है कि 18 जनवरी तक बूथ कमेटी बना कर सभी लोग अपनी- अपनी लिस्ट जमा कर दें.
ये भी पढ़ें
इससे पहले वोटर्स जोड़ने के अभियान की समीक्षा की गई. उत्तर प्रदेश में कुल 1 लाख 74 हजार बूथ हैं. चुनाव में उतरने से पहले अखिलेश यादव बूथ लेवल तक संगठन को फिट कर लेना चाहते हैं. अखिलेश यादव आज बैठक के दौरान अपने काम में लापरवाही करने वाले कई नेताओं पर जमकर बरसे. इनमें से ज्यादातर नेता पश्चिमी यूपी के हैं.
जिताऊ उम्मीदवार के लिए वॉट्सएप नंबर
अखिलेश यादव इस बार यह मैसेज देना चाहते हैं कि संगठन ही सर्वोपरि है. इस तरह की शिकायतें आती रहती हैं कि कई नेता संगठन को बाइपास कर देते हैं. बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए कई सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं. बावजूद इसके उन्होंने बैठक में मौजूद सभी नेताओं से दो दिनों में अपनी पसंद के नेता का नाम भेजने को कहा है.
उन्हें कहा गया है कि ऐसे नेताओं की जानकारी भेजी जाए जो अपनी सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीत दर्ज करा सकने की क्षमता रखते हैं. इसके लिए सबको एक नंबर भी दिया गया है. इसी नंबर पर वॉट्सएप कर संगठन के नेताओं की ओ ओर से जीतने लायक उम्मीदवार का नाम सुझाया जाएगा. पार्टी के अंदर बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव के इस फैसले से पार्टी के नेता खुश हैं. उन्हें लग रहा है कि उनसे पूछ कर पार्टी इस बार उम्मीदवार तय कर रही है.