उत्तर प्रदेशभारत

चार बच्चियों को ऑटो में अगवा किया, खत्म हुआ पेट्रोल और… मचा हड़कंप | Kannauj Crime Kidnapping of four girls Shock Police CCTV footage

चार बच्चियों को ऑटो में अगवा किया, खत्म हुआ पेट्रोल और... मचा हड़कंप

चार बच्चियों के अपहरण की सूचना पर कन्नौज में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बुधवार की शाम को चार बच्चियों के अपहरण की अफवाह उड़ी. चूंकि यह चारो बच्चियों महज 10 से 12 साल की हैं. इसलिए खबर मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए. आनन फानन में अलग अलग टीमों का गठन कर बच्चियों की तलाश के लिए रवाना कर दिया गया. गनीमत रही कि चारो बच्चियों सही सलामत बरामद हो गई. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि समुदाय विशेष के एक युवक ने डरा धमका कर इन बच्चियों को ऑटो में बैठाया था.

बीच रास्ते में ऑटो का पेट्रोल खत्म हो गया और इसी दौरान एक बच्ची चकमा देकर भागी और शोर मचा दिया. इसके बाद आरोपी भी मौके से फरार हो गया. हालांकि कन्नौज के सीओ कमलेश कुमार ने इस घटना की ना तो पुष्टि की है और ना ही इसे खारिज किया है. कहा कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक संदिग्ध परिस्थिति में लापता हुई चारों बच्चियां कन्नौज के तिर्वा क्रासिंग फ्लाईओवर के नीचे मिली है.

रास्ते में खत्म हो गया पेट्रोल

इन बच्चियों ने बताया कि उन्हें एक समुदाय विशेष के दाढ़ी वाले व्यक्ति ने ऑटो में अगवा किया था. आरोपी ने उन्हें धमकी दी थी कि शोर मचाने पर वह उनका गला काट देगा. इन बच्चियों के मुताबिक आरोपी की ऑटो में अभी थोड़ी ही दूर चला था कि पेट्रोल खत्म हो गया और आरोपी ने ऑटो में से उतार कर बच्चियों को कबाड़ की दुकान में बैठा दिया. इसी दौरान मौका देखकर एक बच्ची बाहर निकल गई और उसने आसपास के लोगों को सूचित कर दिया.

ये भी पढ़ें

सीसीटीवी में पैदल आती दिखीं बच्चियां

इतने में आरोपी मौका देखकर फरार हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बच्चियों को मुक्त कराकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस के मुताबिक पूरे मामले की छानबीन के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. इसके अलावा पुलिस अन्य माध्यम से भी संदिग्ध आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है. सीओ सिटी कमलेश कुमार के मुताबिक इन चारो बच्चियों को एक साथ पैदल आते हुए देखा गया है. अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि इन्हें अगवा किया गया था या फिर यह मामला महज अफवाह है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button